Bhagalpur News: बिहार में इन दिनों पुलिस पर खूब हमले हो रहे हैं. अररिया और मुंगेर के बाद भागलपुर में पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला किया है. घटना बीते शुक्रवार (14 मार्च, 2025) की है जिसका वीडियो शनिवार (15 मार्च, 2025) को सामने आया है. पूरा मामला अंतिचक थाना क्षेत्र के कासड़ी गांव का बताया जा रहा है. ग्रामीणों के हमले में एसआई धरनाथ राय, सिपाही रंजीत कुमार, रोहित रंजन, अमित कुमार और चौकीदार प्रीतम कुमार घायल हुए हैं.

बताया जाता है कि पत्थरबाजी में पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. उग्र ग्रामीण तब तक ईंट-पत्थर चलाते रहे और दौड़ाते रहे जब तक पुलिस गांव से नहीं निकल गई. शुक्रवार को हुई इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ तौर पर दिखा रहा है कि कैसे पुलिसवालों पर हमला किया जा रहा है और वे (पुलिस) लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं. हमले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया. सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. 

क्या है पूरा मामला?

शुक्रवार की शाम के करीब सात बजे गांव में बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद बड़े लोगों तक पहुंच गया. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. घटना की सूचना मिली तो पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी पहुंच गई. कहा जा रहा है कि पुलिस के पहुंचते ही पहले बच्चों ने गिट्टी-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. फिर वहां के कुछ स्थानीय लोगों ने भी ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस मामले में अंतिचक थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिक दर्ज कर ली गई है. हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की भी बात कही गई है. 

अररिया और मुंगेर में भी हुआ था पुलिस पर हमला

बता दें कि अभी बीते बुधवार (12 मार्च, 2025) को अररिया में पुलिस पर हमला हुआ था. फुलकाहा थाने की पुलिस एक आरोपित अनमोल यादव को पकड़ने के लिए गई थी. इस दौरान आरोपित को पकड़ भी लिया गया था लेकिन लोगों की पुलिस से झड़प हो गई. अनमोल यादव को छुड़ाकर लेकर चले गए. इस बीच एएसआई राजीव कुमार मल्ल अचेत होकर गिर गए. इसके बाद उनकी मौत हो गई. हालांकि मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है. दूसरी ओर शुक्रवार (14 मार्च, 2025) को मुंगेर में भी एक एएसआई संतोष कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया था. इलाज के दौरान पटना में उनकी मौत हो गई. अब एक घटना भागलपुर से आ गई है.

यह भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव ने भरी महफिल में सिपाही को नचाया, अब फायर हो गए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, खूब बोले

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *