अमेरिका के साथ बातचीत में बनी सहमति
इसके पहले सऊदी अरब के जेद्दा में अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों की बैठक के बाद दोनों देशों ने संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि यूक्रेन अमेरिका के उस प्रस्ताव के लिए खुला है, जिसमें तत्काल, अंतरिम 30 दिवसीय युद्धविराम लागू करने की बात कही गई है, जिसे पक्षों की आपसी सहमति से बढ़ाया जा सकता है।
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब कीव ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया। लगभग 350 ड्रोनों ने मॉस्को पर हमला किया, जिसमें 3 लोग मारे गए और 18 घायल हो गए। इसके जवाब में रूस ने यूक्रेनी शहर ओडेसा पर हमला करके जवाबी कार्रवाई की।
रूस के सामने पेश किया जाएगा प्रस्ताव
सऊदी अरब के जेद्दा में हुई बैठक के नतीजों को लेकर अमेरिका अब रूस के पास जाएगा। बैठक के बाद जानकारी देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा, ‘हम उन्हें (रूस) बताएंगे कि यह बात टेबल पर है। यूक्रेन गोलीबारी बंद करने और बातचीत शुरू करने के लिए तैयार है और अब यह उन पर निर्भर करेगा कि वे हां या न कहें।’ उन्होंने कहा कि युद्ध को समाप्त करने का एकमात्र तरीका सैन्य समाधान के बजाय बातचीत करना है।