Maharashtra Poltics: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने रविवार (02 मार्च,2025 ) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला बोला है. दरअसल, शिंदे ने महाकुंभ में शामिल न होने के लिए उद्धव ठाकरे की आलोचना की थी, जिस पर राउत ने पलटवार करते हुए पूछा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की गैरमौजूदगी पर सवाल क्यों नहीं उठाए गए.
राउत ने कहा कि शिंदे को यह सवाल सबसे पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पूछना चाहिए.अगर भागवत, एक हिंदू के रूप में, कुंभ में डुबकी लगाने के लिए नहीं गए हैं, तो उद्धव ठाकरे को क्यों निशाना बनाया जा रहा है?
राउत ने आरएसएस के इतिहास पर उठाए सवाल
राउत ने कहा कि संघ के संस्थापक और प्रमुख नेताओं को कभी किसी कुंभ में भाग लेते नहीं देखा गया. उन्होंने डॉ. के. बी. हेडगेवार, एम. एस. गोलवलकर, बालासाहेब देवरस, रज्जू भैया और के. सुदर्शन का नाम लेते हुए कहा कि इनमें से कोई भी कभी कुंभ नहीं गया. उन्होंने यह भी जोड़ा कि हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर भी कभी कुंभ मेले में शामिल नहीं हुए.
मोदी के कुंभ दौरे को बताया “पब्लिसिटी स्टंट”
संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुंभ दौरे पर भी सवाल उठाए और कहा कि यह सिर्फ़ एक प्रचार रणनीति थी. राउत ने कटाक्ष करते हुए कहा, “क्या प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी कभी किसी कुंभ में गए थे? यह सिर्फ़ पब्लिसिटी स्टंट है.” राउत ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी जिक्र किया और कहा कि उन्होंने महाकुंभ में भाग लिया था, लेकिन उनकी कैबिनेट के कितने मंत्री या विधायक वहां मौजूद थे?
बता दें कि महाकुंभ में शामिल न होने को लेकर हिंदुत्व की राजनीति फिर से चर्चा में आ गई है. महायुति सरकार में असंतोष की खबरों ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज कर दी है. शिंदे और ठाकरे गुट के बीच तनातनी से शिवसेना का भविष्य अधर में लटका नजर आ रहा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शिंदे भाजपा में पूरी तरह शामिल होंगे? या शिवसेना (यूबीटी) महाराष्ट्र में वापसी कर पाएगी?.
ये भी पढ़ें- Haryana Nagar Nikay chunav: नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मनोहर लाल खट्टर ने मतदान के बाद सभी से की ये अपील