24 To 30 March 2025 Ka Kumbh Saptahik Rashifal: सप्ताह आरंभ में कुछ गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. किसी बने बने कार्य में अकारण विघ्न बाधा सकती है. वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें. दुर्घटना हो सकती है. घर व कार्यक्षेत्र में कोई कीमती वस्तु चोरी या गुम हो सकती है. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं. व्यापार में अकारण विघ्न बाधा आ सकती है. सप्ताह मध्य में स्थिति कुछ अनुकूल होगी. रुके कार्य पूरे होंगे. रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य के सफल होने से कार्य क्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा. भवन निर्माण सामग्री के क्रय विक्रय के कार्य से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. सप्ताह अंत में शेयर ,लॉटरी , सट्टे आदि से धन लाभ होगा. परिवार में किसी सदस्य के कारण व्यर्थ तनाव उत्पन्न हो सकता है. शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं. अन्यथा दुर्घटना हो सकती है.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
सप्ताह आरंभ में कोर्ट कचहरी के मामले में असफलता के साथ हानि सहनी पड़ेगी. व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक है. पैतृक धन संपत्ति विवाद को कोर्ट कचहरी में जा सकता है. सप्ताह मध्य में नौकरी में अधीनस्थ से अकारण वाद हो सकता हैं. भोग विलास सामग्री पर अधिक धन व्यय होगा. व्यापार में उन्नति के साथ लाभ होगा. कोई महत्वपूर्ण अधूरा कार्य पूरा होगा. पिता से धन एवं उपहार मिलेंगे. सप्ताह अंत में बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्य लोगों को धन प्राप्त होगा. पैतृक धन संपत्ति मिलेगी. वाहन खरीदने की योजना पर धन व्यय होगा. प्रेम संबंधों में धन एवं उपहार प्राप्त होंगे.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
सप्ताह आरंभ में परिवार में किसी प्रियजन के खराब स्वास्थ्य के कारण मन खिन्न हो सकता है. सप्ताह मध्य में किसी साथी से निकटता बढ़ेगी. परिवार संघ किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं. यात्रा में सुख, आनंद प्राप्त होगा. मनपसंद भोजन करने को मिलेगा. सप्ताह अंत में वाहन सुख उत्तम रहेगा. किसी प्रियजन का दूर देश से घर आगमन होगा. कला अभिनय की दुनिया में महत्वपूर्ण सफलता एवं सम्मान मिलने से अभिभूत होंगे.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
सप्ताह आरंभ में स्वास्थ्य में कुछ गिरावट रहेगी. किसी अज्ञात रोग के कारण दुख एवं तकलीफ का सामना करना पड़ेगा. प्रेम संबंध में साथी से धोखा मिलने के कारण आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचेगी. यात्रा में असुविधा एवं कष्ट का सामना करना पड़ेगा. सप्ताह मध्य में किसी मांगलिक कार्य में सहभागिता करेंगे. प्रेम संबंध में उत्पन्न हुआ शक एवं भ्रम समाप्त होगा. सप्ताह अंत में संबंध में सुधार होगा. जिससे आपको मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होगा. किसी गंभीर रोग से निजात मिलेगी. छाती संबंधी रोग के प्रति सजग एवं सावधान रहें. किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं.
करें ये उपाय
बृहस्पतिवार को प्रातः काल में पीपल की वृक्ष की पूजा करें. 11 मुखी रुद्राक्ष सोमवार को गले में धारण करें.