24 February To 2 March 2025 Ka Mesh Saptahik Rashifal: सप्ताह आरंभ में गोचर के अनुसार समय समान रूप से लाभ एवं उन्नति दायक रहेगा. अपनी कार्यशाली को सकारात्मक बनाने की कोशिश करें. सामाजिक गतिविधियों में रुझान बढ़ेगा. अपने महत्वपूर्ण कार्यों को दूसरों के भरोसे न छोड़े. सतर्कता पूर्वक कार्य करें. कार्य व्यवसाय में यकायक परेशानियां बढ़ सकती हैं. अपने निकटतम सहकर्मियों का विश्वास बनाए रखें. अपनी बुद्धि विवेक से कार्य करें. योजनाबद्ध रूप से कार्य करें लाभ होगा. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करें. अपने मन को भटकने न दें. सप्ताह मध्य में ग्रह गोचर के अनुसार समय सामान्य शुभ फलदायक रहेगा. परिश्रम पूर्वक कार्य करने के योग बनेंगे. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. कार्य क्षेत्र में सुधार होने की संभावना है. पहले से चली आ रही परेशानियां कम होगी.

व्यापार के क्षेत्र में संलग्न व्यक्तियों को योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से लाभ होने की संभावना रहेगी. राजनीति में महत्वपूर्ण पद मिल सकता है. व्यापार की यात्रा सफल होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. सप्ताह अंत में ग्रह गोचर के अनुसार समय संघर्षयुक्त रहेगा. बनते बनते कार्य में व्यवधान आयेंगे. विरोधी पक्ष आपकी कमजोरी का लाभ उठाने का प्रयास करेंगे. अपनी सूझबूझ से कार्य करें. परिस्थितियां आपके अनुकूल होने लगेंगी. मन में नई आशा की किरण जागेगी. कार्य क्षेत्र में अधिक परिश्रम करने पर स्थिति में सुधार होगा. अपनी कार्य शैली में सकारात्मक परिवर्तन करने का प्रयास करें. व्यर्थ के तर्क वितर्क में न फंसे. किसी सामाजिक कार्य की जिम्मेदारी मिलने से समाज में आपका प्रभाव बढ़ेगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

सप्ताह आरंभ में व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. आर्थिक पूंजी निवेश करने के लिए आप अपनी स्वयं की परिस्थितियों को भी ध्यान में रखकर निर्णय ले. अधिक धन खर्च होने की संभावना रहेगी. संपत्ति संबंधी क्रय विक्रय की योजना बनेगी. माता-पिता से आर्थिक मदद लेने में सफल होंगे. घरेलू सामान की खरीदारी कर सकते हैं. सप्ताह मध्य में आय स्रोतों पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. अनावश्यक धन खर्च करने की स्थिति से बचें. संपत्ति के संबंध में भागदौड़ करनी पड़ सकती है. किसी पुराने व्यापारिक कार्य के सफल होने से रुका हुआ धन प्राप्त होगा. संतान की उच्च शिक्षा पर अत्यधिक धन खर्च हो सकता है. सप्ताह अंत में आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में सफलता प्राप्ति के संकेत प्राप्त होंगे. जमा पूजी धन में वृद्धि होगी. संपत्ति के क्रय विक्रय संबंधी मामलों में अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी. किसी बड़ी व्यापारिक योजना में साझेदारी करने का मौका मिल सकता है. पूंजी निवेश सोच समझकर करें.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

सप्ताह आरंभ में प्रेम संबंधों में परेशानियां बढ़ सकती है. अपने विचारों को दूसरों तक ठीक से पहुंचने का प्रयास करें. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य परस्पर सुख सहयोग बढ़ेगा. अपनी महत्वाकांक्षाओं पर नियंत्रण बनाए रखें. मित्रों के साथ पर्यटन अथवा देशाटन पर जाने के योग बनेंगे. प्रेम संबंधों में परस्पर तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. दूसरों के बहकावे में न आए. सप्ताह मध्य में दांपत्य जीवन में परेशानियां बढ़ सकती है. जिससे दांपत्य सुख में कमी होगी. अथवा आपका जीवन साथी आपसे नाराज होकर दूर जा सकता है. संतान की ओर से सुख एवं सहयोग प्राप्त होगा किसी प्रिय मित्र से दूर जाना पड़ सकता है. सप्ताह अंत में प्रेम प्रसंग के क्षेत्र में चली आ रही बाधाएं दूर होंगी. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी के साथ तालमेल में कमी रहेगी. अपनी सोच को सही दिशा देने का प्रयास करें. क्रोध से बचें. माता-पिता से मिलने का अवसर प्राप्त होगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हो सकता है. किसी विपरीत लिंग साथी से निकटता बढ़ेगी. जिससे आपके मन को खुशी का आभास होगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

सप्ताह आरंभ में स्वास्थ्य संबंधी छोटी-छोटी समस्या उभरकर सामने आएंगे. अपनी दिनचर्या को ननियमित करने की कोशिश करें. क्रोध से बचने का प्रयास करें. किसी पुराने रोग से छुटकारा मिलेगा. पेट संबंधी समस्या होने पर तुरंत उपचार कराएं. लापरवाही भारी पड़ सकती है. सप्ताह मध्य में स्वास्थ्य संबंधी छोटी-छोटी समस्या रहेगी. शरीर की नस नाड़ियों में दर्द ,पेट त्वचा से संबंधित बीमारियों के प्रति सावधान रहे. अस्थमा रोग से ग्रसित रोगियों को कुछ अधिक कष्ट हो सकता है. अपनी दवाइयां समय पर ले और स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पौष्टिक भोजन ले. हल्का व्यायाम करते रहे. सप्ताह अंत में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता रहेगी. आमतौर पर आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. भोज पदार्थ के प्रति परहेज करें. तनाव मुक्त रहने की कोशिश करें. नियमित योग, व्यायाम आदि करते रहे. मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग न करें. अन्यथा अनिद्रा रोग के शिकार हो सकते हैं. हल्का व्यायाम करते रहे. सुबह का घूमना जारी रखें.

करें ये उपाय

उगते हुए सूर्य की आराधना करें. सूर्य बीज मंत्र की पांच माला जाप करें. गरीबों की यथासंभव सहायता करें.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *