मुस्कान के परिवार वालो के अनुसार सौरभ की हत्या को लेकर मुस्कान पहले गुमराह करती रही। वह सौरभ की हत्या करने के बाद अपने प्रेमी के साथ टूर पर चली गई थी। 13 दिन बाद वह घर लौटी। मुस्कान की बेटी पीहू बार-बार पापा के पास जाने की जिद कर रही थी। बेटी को पापा के लिए तड़पता देख मुस्कान रोने लगी। मुस्कान को रोते देख मां कविता रस्तोगी ने पूछा तो उसने यह कहते हुए गुमराह करना चाहा कि सौरभ मुझसे तलाक लेना चाहता था, इसलिए उसके परिवार ने उसकी हत्या कर दी है, लेकिन कविता अपनी बेटी के स्वाभाव को समझती थी।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में दोनों
सच जानने के लिए कविता और प्रमोद रस्तोगी ने मुस्कान को भरोसा दिलाया कि वह उसका हर हाल में साथ देंगे। इस पर मुस्कान टूट गई, उसने बताया कि साहिल के साथ मिलकर उसने सौरभ को मार दिया है। इसके बाद दंपती के पैरों तले से मानो जमीन खिसक गई, तभी मुस्कान को लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस ने उनकी कहानी सुनकर साहिल को गिरफ्तार कर लिया, उसके बाद सौरभ की हत्या का खुलासा हो गया। पुलिस ने दोनो को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
जेल में रात भर बेचेन रही मुस्कान
जेल सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मुस्कान बुधवार रात 7 बजे के बाद जेल में पहुंची थी। जब उसे बताया गया कि उसे महिला जेल में और साहिल को पुरुषों के जेल में रखा जाएगा, तो उसके चेहरे के भाव बदल गए थे। मुस्कान ने रात को खाना भी नहीं खाया। वह पूरी रात बेचेन रही, कभी वह बैरक में बैठ जाती थी और कभी टहलने लगती थी। गुरुवार की सुबह उसने हल्का नाश्ता लिया। मुस्कान को 12 नंबर और साहिल को 18 नंबर बैरक में रखा गया है।
पांच दिन के लिए कहीं चली गई थी मुस्कान
मृतक सौरभ राजपूत की बड़ी बहन चिंकी ने बताया कि मुस्कान का पहले भी किसी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह अपने घर से उस लड़के साथ पहले भी भागी थी और पांच दिन बाद घर लौटी थी।
मुस्कान ने पति के साथ किया था डांस
बेटी के जन्मदिन पर 28 फरवरी को सौरभ कुमार सिंह के साथ मुस्कान और बेटी पीहू ने जमकर डांस किया था। इसका वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। बेटी का जन्मदिन मनाने और अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण कराने के लिए ही सौरभ लंदन से मेरठ आया था।