मेरठ के सौरभ हत्याकांड में लगातार एक के बाद एक खुलासे होते चले जा रहे हैं और लगातार नई कहानियां निकलकर सामने आ रही हैं. ताजा खुलासा यह हुआ है कि मुस्कान ने सौरभ की हत्या करने की शातिराना साजिश रची थी और इसके लिए उसने डॉक्टर के पर्चे से छेड़छाड़ कर यानि नकली पर्चे से मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदी थी.
इस मामले में मेरठ के एडिशनल एसपी आयुष विक्रम ने खुलासा करते हुए बताया कि मुस्कान और साहिल नवंबर से सौरभ की हत्या करने की प्लानिंग कर रहे थे. 22 तारीख को मुस्कान ने ₹800 के दो चाकू खरीदे और दुकानदार से मुर्गा काटने का नाम ले कर आई.
नकली पर्चे से ली दवा
मुस्कान और साहिल की प्लानिंग सौरभ को बेहोश करने की थी और इसके लिए मुस्कान ने बहाना बनाया कि मुझे एंजायटी की प्रॉब्लम है. वहीं नजदीक में ब्रह्मपुरी में एक डॉक्टर हैं जहां मुस्कान अपना ईलाज कराने के बहाने गई. एंजायटी की जो दवा डाक्टर पर्चे पर लिखते हैं, उसे मुस्कान ने गूगल में सर्च किया.
यह भी पढ़ें: कभी नशे की मांग, तो कभी साथ रहने की डिमांड… जेल में बंद साहिल और मुस्कान के ‘नखरे’ सुन रह जाएंगे हैरान!
गूगल पर सर्च करने के बाद जिस तरह डॉक्टर पर्चा लिखते हैं उसी तरह खाली पर्चे पर इसने दोनों दवाइयां लिखकर साइन किए. इसके बाद उसने खैर नगर में आकर दवाइयां खरीदी. जिसका बाकायदा एक बिल भी सामने आया है.
25 फरवरी को इस वजह से फेल हो गया था प्लान
27 वर्षीय मुस्कान ने इससे पहले भी 25 फरवरी को अपने पति सौरभ राजपूत को नशीला पदार्थ देने का प्रयास किया था, जिस दिन उनका जन्मदिन भी था. हालांकि, सौरभ ने उस दिन शराब नहीं पीने का फैसला किया जिससे उसकी योजना विफल हो गई. ड्रग्स विभाग ने रविवार को इस मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की और वहां स्टॉक की जांच की.
रविवार को उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने मेरठ में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा और पुष्टि की कि मुस्कान ने तीन तरह की दवाइयाँ खरीदी थीं.
मेडिकल स्टोर से खरीदी थी ये दवाईयां
जानकारी के अनुसार, 1 मार्च को मुस्कान उषा मेडिकल स्टोर पर पहुंची थी. उसने पिता की उसके बुजुर्ग पिता के लिए दवाई चाहिए. स्टोर संचालक का कहना है कि उन्होंने डॉक्टर के पर्चे पर लिखी गई दवाएं उसे दी थी, जिसमें Tagara Tablet, Mezolam Injection और Digene का नाम शामिल है. इन तीनों दवाओं में मेज़ोलैम इन्जेक्शन का इस्तेमाल एंटी डिप्रेशन ड्रग्स के रूप में किया जाता है. इसी इंजेक्शन को लगाकर मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति सौरभ राजपूत को बेहोश किया था.
यह भी पढ़ें: मेरठ हत्याकांड: नशे की लत की वजह से जेल में परेशान हैं मुस्कान और साहिल, खाना-पीना छोड़ा
हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि 4 मार्च को उसकी हत्या से पहले इन दवाओं का इस्तेमाल उसके पति को नशा देने के लिए किया गया था या नहीं. मेरठ के ड्रग इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा ने कहा, “मैं अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकालूंगा, लेकिन हां, वह इस स्टोर से दवाइयां खरीदती थी. हमने रिकॉर्ड एकत्र किए हैं और जांच कर रहे हैं कि खरीदी गई दवाइयाँ NRx श्रेणी (जिसके लिए डॉक्टर के पर्चे की आवश्यकता होती है) की थीं या नहीं और उन्हें कहां वितरित किया गया था.”