तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस के दिग्गज और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। पार्टी लाइन से हटकर वो मोदी सरकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी उन्होंने मोदी सरकार के रुख की तारीफ की। हैं। अब बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद बैजयंत जय पांडा के साथ उनकी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। पांडा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता शशि थरूर के साथ एक सेल्फी शेयर की। इस सेल्फी के साथ उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा कि मेरे दोस्त और सह-यात्री ने मुझे शरारती कहा, क्योंकि मैंने कहा कि ऐसा लगता है कि हम आखिरकार एक ही दिशा में यात्रा कर रहे हैं। शशि थरूर के बयानों और अब इस सेल्फी के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन ये आने वाले समय ही पता चलेगा की शशि थरूर ऐसा करते हैं या नहीं।
बीजेपी ने की थरूर की तारीफ
बता दें कि शशि थरूर की जय पांडा के साथ यह सेल्फी थरूर के उस बयान के कुछ दिनों बाद आई है, जिसमें उन्होंने भारत के रूस-यूक्रेन के मामले पर ‘एग ऑन फेस’ वाली बात कही थी। इससे बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिल गया। बीजेपी ने शशि थरूर के उस बयान को खूब उछाला जिसमें उन्होंने रूस-यूक्रे न युद्ध को लेकर भारत के रुख की तारीफ की थी। बीजेपी ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीतिक कुशलता का समर्थन बताया। वरिष्ठ बीजेपी नेता और लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद ने थरूर के इस बात को स्वीकार करने का स्वागत किया कि युद्ध पर सरकार के तटस्थ रुख की उनकी शुरुआती आलोचना गलत थी। उन्होंने कहा कि देर आए दुरुस्त आए। प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार ऐसे फैसले लेती है जो भारत के हित में हों। अगर कांग्रेस के अन्य नेता भी इसे स्वीकार करते हैं, तो यह फायदेमंद होगा।

सुधांशु त्रिवेदी ने क्या कहा
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भारत की कूटनीतिक क्षमता को हर कोई समझ सकता है जो वैश्विक मामलों को जानता है। उन्होंने कहा कि मोदी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की दोनों के साथ गर्मजोशी से बात करने की क्षमता भारत की संतुलित विदेश नीति को दर्शाती है। त्रिवेदी ने कहा कि भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में गुटनिरपेक्षता से ‘ऑल-अलाइंड’ कूटनीति की ओर रुख किया है। इसका मतलब है कि पहले भारत किसी भी गुट में शामिल नहीं होता था, लेकिन अब वह सभी के साथ दोस्ती रखने की नीति पर चल रहा है। हम दुनिया के दोस्त के रूप में उभर रहे हैं और यही बात एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने भी मानी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *