Shukra Vakri 2025: शुक्र ग्रह जल्द बदलने वाले हैं अपनी चाल, इस राशि वालों पर होगी धन की वर्षा!

शुक्र ग्रह जल्द बदलने वाले हैं अपनी चाल, इस राशि वालों पर होगी धन की वर्षा!

Venus Retrograde in Pisces 2025 : शुक्र ग्रह को धन-दौलत, ऐश्वर्य, भौतिक सुख, कामुकता और विलासिता का कारक माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह एक माह में राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ वक्री और मार्गी होते रहते हैं. इस बार शुक्र ग्रह मीन राशि में वक्री होने वाले हैं. ग्रहों की बदलती चाल का असर सभी 12 राशि के जातकों पर अच्छा या बुरा दोनों प्रकार से होता है. वहीं इस बार शुक्र की वक्री चाल से कुछ राशि के जातकों को भरपूर लाभ मिलने वाला है. ऐसे में इस राशि वालों को करियर-कारोबार में तरक्की के साथ अचानक धन लाभ के योग बन सकते हैं. तो आइए जान लेते हैं कौन सी है वह लकी राशियां.

शुक्र कब होंगे वक्री?

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह इस समय मीन राशि में विराजमान हैं जो कि 2 मार्च को अपनी उच्च राशि मीन में सुबह 6 बजकर 4 मिनट पर वक्री होंगे. जो कि 13 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 31 मिनट पर मार्गी हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- बरसाना में कब खेली जाएगी लठमार होली? जानें कैसे हुई ये परंपरा

किसे मिलेगा फायदा?

धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्रह का वक्री होना बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है. इस दौरान आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. नौकरी में बड़ा लाभ मिल सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. वहीं व्यापार करने वाले लोगों को कोई बड़ा काम मिल सकता है. इसके अलावा किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए समय बेहतर हैं. परिवार में तालमेल बढ़ने से रिश्ते मजबूत होंगे.

कुंभ राशि

शुक्र ग्रह के मीन राशि में वक्री होने से कुंभ राशि वालों के किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा, क्योंकि शुक्र ग्रह मीन राशि के धन भाव में वक्री होने जा रहे हैं. ऐसे में कुंभ राशि वालों को अचानक धन लाभ हो सकता है. कामकाज में सफलता मिलने के साथ नौकरी करने वालों की तरक्की के योग बन सकते हैं. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. इसके अलावा इस दौरान आपको रुका हुआ या फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है.

मीन राशि

शुक्र ग्रह मीन राशि में उल्टी चाल चलने वाले हैं. ऐसे में इन राशि वालों के लिए यह ज्यादा लाभकारी सिद्ध होगा. इस दौरान मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पूंजी निवेश से फायदा मिलेगा, रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकते हैं. इसके आलाव लव-लाइफ में सुधार देखने को मिलेगा. विवाहित लोगों को जीवन में सुख और तालमेल बढ़ेगा. व्यक्तित्व में सुधार होने से समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें:- कब और कहां लगेगा अगला महाकुंभ? जान लें महत्व और इतिहास

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *