सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का नया गाना ‘सिकंदर नाचे’ रिलीज हो गया है. इस गाने के टीजर ने दर्शकों में पहले ही जबरदस्त एक्साइटमेंट भर दी थी. अब पूरा गाना रिलीज होने के बाद इसका क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. गाने में सलमान खान स्वैग से भरे हुक स्टेप्स देते दिख रहे हैं. यहां उन्हें पॉपुलर ‘डबके’ डांस फॉर्म से इंस्पायर हैं. ‘डबके’ डांस ट्रेडिशनल रूप से फिलिस्तान, सीरिया और लेबनान में किया जाता है.

सलमान का जबरदस्त डांस

सलमान के डांस के साथ गाने का भव्य सेटअप इसे और भी ग्रैंड बना रहा है. इस ट्रैक में सलमान खान अपने सिग्नेचर स्टाइल और दमदार डांस मूव्स से स्क्रीन पर छा गए हैं. वहीं उनकी हीरोइन रश्मिका मंदाना हर फ्रेम में अपनी ग्रेस और एनर्जी से कमाल कर रही हैं. गाने के विजुअल और म्यूजिकल ट्रीट दोनों ही फैंस को पूरी तरह एंटरटेन कर रहे हैं.

इतना ही नहीं, गाने की भव्यता को एक नए लेवल पर ले जाने का क्रेडिट प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस को जाता है, जिन्होंने शानदार बैकड्रॉप और तुर्की के खास डांसर्स को शामिल करके इसे और भी ग्रैंड बना दिया है. सलमान और रश्मिका के साथ तुर्की के ये डांसर्स पूरी तरह से ताल मिलाते हुए स्टेप्स कर रहे हैं, जिससे गाने में एक अलग ही चार्म जुड़ गया है. अहमद खान की कमाल की कोरियोग्राफी के साथ तुर्की डांसर्स का टच इस एनर्जेटिक ट्रैक को और भी खास बना रहा है.

जैसे ही ‘सिकंदर नाचे’ गाना शुरू होता है, इसमें सलमान और रश्मिका के बीच की केमिस्ट्री नजर आती है. इस गाने की जबरदस्त एनर्जी, रंगीन विजुअल्स, कमाल की अरेबिक ट्यून और दमदार डांस मूव्स इसे रेडियो से लेकर डांस फ्लोर तक हर जगह पर राज करने के लिए तैयार कर रहे हैं.

हाई-एनर्जी सॉन्ग ‘सिकंदर नाचे’ में JAM8 के जबरदस्त म्यूजिक ने जान डाली है. सिद्धांत मिश्रा के बनाए कैची मुखड़े और रिफ ने गाने का फील सेट कर दिया. वहीं समीयर के बोल हर बीट को गहराई और स्टाइल देते हैं. अमित मिश्रा, आकासा और सिद्धांत मिश्रा की जोशीली आवाजें गाने की एनर्जी को अगले स्तर पर ले जाती हैं, जिससे ये एक चार्टबस्टर और मस्ट-लिसन हिट बन जाता है.

ईद 2025 पर मचने वाला है धमाल!

सलमान खान फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ बड़े पर्दे पर जबरदस्त वापसी करने जा रहे हैं. इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना दिखेंगी. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और डायरेक्शन कर रहे हैं ए. आर. मुरुगदॉस. तो तैयार हो जाइए इस ईद एक जबरदस्त ब्लॉकबस्टर के लिए.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *