Sonakshi Sinha On Brother Luv And Kussh: सोनाक्षी सिन्हा हमेशा सुर्खियों ने छाई रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने जुड़वां भाईयों लव और कुश के बारे में बात की. सोनाक्षी ने बताया कि जब वे छोटी थी तो उनके माता-पिता उन्हे काफी लाड़-प्यार देते थे और इस वजह से उनके दोनों बड़े भाइयों को उनसे जलन होती थी.

सोनाक्षी से दोनों भाईयों को होती थी जलन
दरअसल हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में सोनाक्षी ने भाई-बहन के लड़ाई-झगड़ों के बारे में खुलकर बात की और कहा, “मैं सबसे छोटी, घर की लड़की तो सबसे लाडली, तो भाईयों को जलन भी तो होती थी. तो मुझे पड़ती थी.” सोनाक्षी ने कहा कि सभी भाई-बहन लड़ते हैं, और लव और कुश के साथ उनका झगड़ा कोई अलग नहीं था, हालांकि, अपने भाइयों के साथ सोनाक्षी की कथित अनबन हाल ही में सुर्खियों में छाई हुई थी. दरअसल अभिनेत्री ने जहीर इकबाल से शादी की थी और उनके भाई उनकी शादी में शामिल नहीं हुए थे. हालांकि कुश को कुछ फंक्शंस में देखा गया था लेकिन  लव ने शादी को पूरी तरह से मिस किया था.

 


सोनाक्षी ने 23 जून को की थी जहीर इकबाल से शादी
सोनाक्षी ने पिछले साल 23 जून को जहीर इकबाल से शादी की थी. उन्होंने सिविल मैरिज की थी और उनकी शादी में पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा शामिल हुए थे. शादी में सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा नदारद दिखे थे. बाद में लव ने एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर की थी जिसके बाद कयास लगाए गए थे कि उनके और सोनाक्षी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. यह अनुमान लगाया गया कि लव अपनी छोटी बहन सोनाक्षी की जहीर संग शादी से खुश नहीं थे.

हालांकि, सोनाक्षी ने कहा कि वायरल वीडियो के कारण उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे हर कोई उनके सेलिब्रेशन का हिस्सा है. सोनाक्षी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “मुझे लगता है कि हर कोई मेरी शादी में शामिल हुआ है.” “वास्तव में, जहीर और मैं सिंगापुर गए थे, और कॉफी शॉप में, लोग हमें पेस्ट्री के साथ बधाई मैसेज भेज रहे थे. जो भी हमारे पास आया और हमसे बात की, उसने कहा, ‘ओह, हमने आपकी शादी के सभी वीडियो देखे हैं,’ और मैंने कहा, ‘हां, हर कोई हमारे बड़े दिन का हिस्सा रहा है। यह वास्तव में बहुत अच्छा था,”

ये भी पढ़ें:-Oscar 2025: भारत में कब और कहां Live देख सकेंगे ऑस्कर अवॉर्ड 2025? कौन होगा होस्ट? यहां एक क्लिक में जानें सब

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *