कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC GD कॉन्स्टेबल 2025 परीक्षा की संभावित उत्तर कुंजी (Answer Key) और उम्मीदवारों के प्रतिक्रिया पत्रक (Response Sheet) जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं.

SSC ने अपनी आधिकारिक अधिसूचना में कहा, “उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया पत्रक और प्रोविजनल आंसर की अब आयोग की वेबसाइट (https://ssc.gov.in) पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवार अपने पंजीकरण लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके चेक कर सकते हैं.

9 मार्च तक उठा सकते हैं आपत्ति

जिन उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी में किसी प्रकार की त्रुटि लगती है, वे 4 मार्च से 9 मार्च 2025 शाम 6 बजे तक प्रति प्रश्न ₹100 का शुल्क देकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आयोग ने स्पष्ट किया है कि 9 मार्च के बाद प्राप्त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा. SSC ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अपनी रिस्पांस शीट और उत्तर कुंजी का प्रिंटआउट समय सीमा से पहले ले लें, क्योंकि उसके बाद यह उपलब्ध नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेजुएट्स कैंडिडेट्स के लिए मौका, इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

SSC GD 2025 परीक्षा का आयोजन

SSC द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), SSF, असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और ISRO के साइंटिस्ट इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी से कर चुके हैं पढ़ाई, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन

SSC GD 2025 उत्तर कुंजी कैसे डाउनलोड करें?

  1. उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  2. इसके बाद लॉगिन या रजिस्टर टैब पर क्लिक करें.
  3. अब उम्मीदवार यूज़रनेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें.
  4. फिर उम्मीदवार “मेरे आवेदन” सेक्शन में जाएं और “उत्तर कुंजी चुनौती” पर क्लिक करें.
  5. इसके बाद उम्मीदवार चुनौती प्रणाली के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  6. फिर उम्मीदवार रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें.
  7. भुगतान प्रक्रिया पूरी करें और शुल्क जमा करें.
  8. आपत्ति दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  9. अपनी दर्ज की गई चुनौतियों का स्क्रीनशॉट लें और पेज सेव रखें.

यह भी पढ़ें: Success Story: दो बार फेल हुईं, बीमारी से लड़ी लेकिन हिम्मत नहीं हारी, AIR 94 लाकर बनीं IFS ऑफिसर

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *