शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ और मार्केट क्लोज होने तक सेंसेक्स-निफ्टी की तेज रफ्तार जारी रही. आखिरी कारोबारी घंटे में तो BSE का 30 शेयरों वाला Sensex करीब 1000 अंक तक उछल गया, तो वहीं NSE का Nifty भी 300 अंक की तेज उछाल के साथ 23,200 के पार निकल गया. इस बीच मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) से लेकर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) तक के शेयरों ने बाजार को रफ्तार दी.
खुलते ही सेंसेक्स 76000 के पार
शेयर मार्केट में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत होने पर BSE Sensex अपने पिछले बंद 75,449.05 की तुलना में उछलकर 75,917.11 के लेवल पर खुला. इसके बाद ये 15 मिनट के कारोबार के दौरान ही 76000 के पार निकल गया और फिर इसकी रफ्तार बढ़ती चली गई और दोपहर 3 बजे के आस-पास ये करीब 1000 अंक की बढ़त लेते हुए 76,456.25 के लेवल तक पहुंच गया. हालांकि, मार्केट क्लोज होने पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का ये इंडेक्स 899.01 अंक या 1.19 फीसदी की तेजी लेकर 76,348.06 के लेवल पर क्लोज हुआ.
निफ्टी 300 अंक तक उछला
NSE Nifty की बात करें, तो इसने भी शुरुआत से ही सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर रखा. ये इंडेक्स अपने पिछले बंद 22,907.60 की तुलना में उछलकर खुला और खुलते ही 23,000 का स्तर पार कर गया. इसके बाद कारोबार के दौरान निफ्टी 300 अंक तक उछलकर 23,216 के दिन के हाई लेवल तक पहुंच गया. बाजार में कारोबार खत्म होते-होते इसकी रफ्तार भी मामूली धीमी पड़ी और Nifty 258.20 अंक या 1.13 फीसदी चढ़कर 23,165.80 पर बंद हुआ.
खूब भागे ये बड़े शेयर
शेयर मार्केट तूफानी तेजी के बीच सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों की लिस्ट में Reliance से लेकर Bharti Airtel तक शामिल रहे. इस बीच लार्जकैप कैटेगरी में सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों की लिस्ट में टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल का शेयर (Bharti Airtel Share) 4.17% उछलकर 1704 रुपये पर, जबकि Titan Share 3.47% चढ़कर 3181.80 रुपये पर क्लोज हुआ. इसके अलावा TCS (1.88%), HUL (1.86%), Infosys (1.74%) और Reliance Share (1.67%) चढ़कर क्लोज हुआ. बता दें कि मुकेश अंबानी की रिलायंस का शेयर कारोबार के दौरान 2 फीसदी की उछाल के साथ 1273 रुपये तक गया था.
मिडकैप और स्मॉलकैप में ये आगे
गुरुवार को अन्य भागने वाले शेयरों में मिडकैप कैटेगरी में शामिल Bharat Forge Share (5.25%), Phoenix Ltd Share (4.52%), Max Health Share (4.40%), Tata Communication Share (2.89%) और Hindustan Petrolium Share (2.85%) की उछाल के साथ बंद हुआ. इसके अलावा स्मॉलकैप में Rajesh Export Share (18.15%), IKIO Share (13.66%) और K Solves Share (12.21%) की तेजी को लेकर बंद हुआ.
ये हैं बाजार में तेजी की वजह
शेयर बाजार में गुरुवार को आई तेजी के पीछे एक वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं किया जाना माना जा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से ट्रेड वॉर की चिंताओं के बीच US Fed ने ब्याज दरें यथावत रखी हैं और साल के अंत में 2 कटौती का अनुमान जाहिर किया है. इसके अलावा बाजार को रफ्तार देने में सबसे अहम आईटी स्टॉक गुरुवार को रॉकेट बने नजर आए हैं. Nifty IT Index ने 2% से अधिक की बढ़त के साथ बाजार को सपोर्ट किया.
एक और बड़ी वजह ये रही की US Bond Yields में गिरावट देखने को मिली है और इसके साथ ही डॉलर इंडेक्स भी कमजोर हुआ है. US Dollar Index103.36 पर रहा, जिसने भारत समेत अन्य उभरते बाजारों में पॉजिटिव सेंटिमेंट का समर्थन किया. दरअसल, कमजोर डॉलर और कम बॉन्ड यील्ड ने भारतीय बाजारों को विदेशी निवेशकों के लिए अधिक आकर्षक बनाने में अहम हैं.