उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के श्रीनगर में प्रेम प्रसंग में एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां प्रेमी के द्वारा शादी करने से इनकार पर नाराज और निराश प्रेमिका ने उसके के बाहर जहर खा लिया. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में मृतक लड़की के परिजन की शिकायत के आधार पर प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश की जा रही है.

श्रीनगर थाना प्रभारी शिवपाल सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को ननुआरा गांव की ममता विश्वकर्मा (21) मनोहरगंज इलाके में गोलू ताम्रकार (25) के घर गई थी. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग था. ममता अपने प्रेमी गोलू से शादी करना चाहती थी. लेकिन वो लगातार इनकार कर रहा था. इस वजह से उन दोनों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद ममता ने जहरीला पदार्थ खा लिया. उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी.

इसे देख गोलू के परिवार वाले उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. एसएचओ ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ममता और गोलू रिलेशनशिप में थे. ममता के भाई की शिकायत के आधार पर गोलू और उसके भाई आकाश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है. उनकी तलाश की जा रही है.

बताते चलें कि इसी साल फरवरी में महोबा जिले में एक दूजे से प्यार की कसमें खाने वाले प्रेमी जोड़े ने मौत को गले लगा लिया था. इस जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. मृतक रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे. ये मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र का है. यहां रहने वाली 18 वर्षीय एक लड़की का रिश्ते में चचेरे भाई सुरेंद्र (22) से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की 12वीं की छात्रा थी, जबकि सुरेंद्र बीए का छात्र था. 

दोनों अपने घर से रोजाना पढ़ने के लिए साथ आते-जाते थे. इसी बीच उनमें प्यार हो गया. पारिवारिक रिश्ते होने के चलते किसी को शक नहीं हुआ. इधर, दोनों साथ जीने और मरने की कसम खाए बैठे थे. जब तक परिवार के लोग कुछ जान पाते तब तक दोनों ने मौत को गले लगा लिया. दरअसल, दोनों पारिवारिक चचेरे भाई-बहन होने के चलते अपने प्रेम को विवाह के बंधन में नहीं बांध पा रहे थे. इस घटना के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *