Suryakumar Yadav: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले साल यानी 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता है. टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी थी. इस खिताबी मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का एक शानदार कैच रहा था, जिसने पूरे मैच का रुख ही बदल दिया था. यह एक ऐतिहासिक कैच रहा.
अब सूर्यकुमार यादव ने इस कैच को लेकर बात की है. सूर्या शनिवार (8 मार्च) को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि जब भी समय मिलता है तो देखते हैं अपना वर्ल्ड कप वाला स्पेशल कैच.
वर्ल्ड कप फाइनल के कैच पर सूर्या ने क्या कहा?
सूर्या ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर का मैच विनिंग कैच लपका था. उस कैच का विजुअल सूर्या अब भी देखते हैं. सूर्या ने कहा, ‘मैं उस कैच को (टी20 वर्ल्ड कप फाइनल) 222 बार से ज्यादा देख चुका है. मुझे जब भी मौका मिला, तो मैंने उसे देखा. फाइनल मुकाबले में कई मोमेंट्स आए, जिसमें से वो एक था.’
उन्होंने कहा, ‘मैं इसे हर घंटे देखता हूं, जब भी मुझे फोन का यूज करने का अवसर मिलता है, मैं इसे बहुत बार देखता हूं. मैं बहुत आभारी हूं. मेरा मतलब है, मैं उस दिन अपने देश के लिए कुछ खास कर सका था.’
‘चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल हम ही जीतेंगे’
गौतम गंभीर से रिश्ते को लेकर सूर्या ने कहा, ‘वो हमेशा मुझसे लीडरशिप के बारे में बात कहते हैं. वो बात करते हैं कि मैं बतौर कप्तान और किया अच्छा कर सकता है. वो अपने सुझाव देते हैं कि और क्या ठीक किया जा सकता है. ऑफ द फील्ड वो साधारण इंसान है. वो बहुत अच्छे इंसान हैं.’
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (9 मार्च) को दुबई में खेला जाएगा. इसको लेकर सूर्या ने कहा, ‘मैं भारत के नजरिए से मुकाबले को देखता हैं. सिम्पल सी बात है कि हम जीतेंगे. पिछले दो सालों से हमलोग शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं.’
क्या टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टैटू के नंबर में इजाफा हुआ है. सूर्या ने इस पर कहा, ‘टैटू के नंबर में कोई इजाफा नहीं हुआ है. मैं शादीशुदा है और पत्नी मुझे इजाजत नहीं देती है. वह अब मुझे कोई टैटू नहीं बनवाने दे रही है.’
उन्होंने कहा, ‘जब हमने टी20 विश्व कप जीता था, तो उसके बाद मैंने उनसे अनुरोध किया था कि मैं अपने हाथ पर कुछ बनवा लूं. लेकिन उसका कहना था कि फिर विश्व कप आने वाला है. कुछ खास करो और टैटू बनवा लो.’