पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने विधानसभा के बजट सत्र में सरकार को झूठे वादे करने और कानून व्यवस्था संभालने में विफल रहने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने कहा कि बिहार अपराध और भ्रष्टाचार के मामलों में सबसे आगे है, लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। इस दौरान तेजस्वी यादव ने विपक्षी दलों (बीजेपी और जेडीयू) को अकेले चुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली। राजद नेता ने कहा कि बीजेपी में अगर दम है तो अकेले चुनाव लड़कर दिखाए।

तेजस्वी का अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर निशाना

तेजस्वी यादव ने सदन में कहा कि बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे अखबारों के पन्ने लाल हो चुके हैं, लेकिन सरकार की आंखें अब भी बंद हैं। उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके सिर से मुरैठा उतर गया, लेकिन दिमाग की बत्ती अब तक नहीं जली है।

तेजस्वी यादव ने सभी राजनीतिक दलों को चुनौती देते हुए कहा कि वे अगर कोई पार्टी अपनी ताकत आजमाना चाहती हैं, तो अकेले चुनाव लड़कर देख लें। इससे साफ हो जाएगा कि जनता किसके साथ है और किसके पास कितना समर्थन है।

‘लौंडा नाच’ राज्य की परंपरा का हिस्सा: तेजस्वी

बिहार की सांस्कृतिक धरोहर पर बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि ‘लौंडा नाच’ राज्य की परंपरा का हिस्सा है, लेकिन सरकार इसका मजाक उड़ाती है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें राज्य के विकास की चिंता नहीं, बल्कि सिर्फ अपनी कुर्सी की परवाह है।

बजट पर हमला, बेहतर बिहार बनाने का संकल्प

तेजस्वी यादव ने बिहार के बजट की ऐतिहासिक तुलना करते हुए कहा कि 1990 में जब लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री बने थे, तब बिहार का बजट लगभग 3,000 करोड़ रुपये था, जो 2005 में बढ़कर 28,000 करोड़ रुपये हो गया। उन्होंने सवाल उठाया कि 2005 से 2024 तक एनडीए सरकार में बजट 2.78 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा, लेकिन राज्य की स्थिति में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बजट का आकार बढ़ाने को सरकार अपनी उपलब्धि बताती है, जबकि असली विकास की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

केंद्र से पैकेज की राजनीति पर तेजस्वी का तंज

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की तुलना चंद्रबाबू नायडू से करते हुए कहा कि नायडू ने केंद्र से बड़े पैकेज लिए, जबकि नीतीश सिर्फ ताली बजाते रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर मोदी बिहार आए, तो लालू यादव उन्हें सत्तू सानकर खिलाएंगे और घोरकर पिलाएंगे।

नया बिहार बनाने का वादा

अंत में तेजस्वी यादव ने बिहार को बेहतर बनाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि नया बिहार बनाने के लिए है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *