इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला भारत में अपना पहला शोरूम खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क की कंपनी मुंबई में अपना शोरूम खोलेगी और इसके लिए लीज डील पर हस्ताक्षर हो चुके हैं. टेस्ला शुरुआत में भारत में अपनी इम्पोर्टेड (दूसरे देश में बनाकर भारत में बेचेगी) कारें ही बेचेगी. 

लीज डील के रजिस्ट्रेशन पेपर के अनुसार, टेस्ला का भारत में पहला शोरूम बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के बिजनेस और रिटेल हब में मेकर मैक्सिटी बिल्डिंग में स्थित होगा. पिछले महीने, टेस्ला ने अपने लिंक्डइन पेज पर कम से कम 13 कर्मचारियों की हायरिंग के लिए एक विज्ञापन जारी किया था. इसमें जॉब लोकेशन मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन बताया गया था. वर्क प्लेस टाइप ऑन-साइट था.

यह भी पढ़ें: विदेशी कारों पर कस्टम ड्यूटी घटी, टेस्ला की सस्ती कार भारत में ₹50 लाख में, जानें कीमतों का गणित

32 लाख रुपये महीने के किराये पर ली जगह

टेस्ला ने यह लीज डील 5 साल के लिए किया है, जो 16 फरवरी, 2025 से शुरू होगा. कंपनी 4,003 वर्ग फुट (372 वर्ग मीटर) जगह के लिए 3,87,56,113 रुपये (USD 446,000) का वार्षिक (32 लाख रुपये महीना) किराया भरेगी. एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स द्वारा रॉयटर्स को उपलब्ध कराए गए लीज रजिस्ट्रेशन पेपर के अनुसार, किराया हर साल 5% बढ़ जाएगा, जो 5वें वर्ष में लगभग 4,70,98,505 रुपये (USD 542,000) तक पहुंच जाएगा.

टेस्ला मुंबई के अलावा नई दिल्ली में भी एक शोरूम खोलने पर विचार कर रही है. भारतीय बाजार के लिए टेस्ला की पहली कार एक अपेक्षाकृत किफायती मॉडल होगी जिसकी कीमत करीब 22,00,000 रुपये (लगभग 25,000 अमेरिकी डॉलर) से शुरू हो सकती है. चूंकि कंपनी की भारत में इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण शुरू करने की तत्काल कोई योजना नहीं है, इसलिए उन्हें जर्मनी से आयात किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के लिए मस्क है तो मुमकिन है! क्यों है टेस्ला CEO से अमेरिकी राजनीति को चमत्कार की उम्मीद

शुरू में मॉडल 3 और मॉडल Y लॉन्च होंगी

टेस्ला की गीगाफैक्ट्री बर्लिन-ब्रैंडेनबर्ग न केवल यूरोप में इसकी पहली मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है, बल्कि सबसे मॉडर्न भी है. इस सेक्टर के एक्सपर्ट्स के अनुसार, मॉडल 3 और मॉडल Y भारत में टेस्ला की शुरुआती इलेक्ट्रिक कारें हो सकती हैं. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इन मॉडलों की कीमत 25,000 अमेरिकी डॉलर से ऊपर है. कंपनी को भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए अपनी कारों में कुछ बदलाव करने होंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी कीमतें अपेक्षाकृत कम हों.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *