अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने वाले शीर्ष रिपब्लिकन नेताओं ने रविवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की को रूस के साथ युद्ध पर अपना स्टैंड बदलने या पद छोड़ने का दबाव डाला. इससे पहले यूरोपीय देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने रविवार को लंदन में एक बैठक में जेलेंस्की और यूक्रेन को अपना समर्थन दिया. ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अपने समकक्षों से रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन के लिए अपने रक्षा प्रयासों को बढ़ाने का आग्रह किया.
बता दें कि 28 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ओवल कार्यालय में जेलेंस्की के साथ भिड़ गए थे. यूक्रेनी राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस से जाने के लिए कह दिया गया. जेलेंस्की बिना डिनर किए ही वहां से चले गए थे. जेलेंस्की और ट्रंप के बीच हुई तीखी बहस ने दुनियाभर के नेताओं को आश्चर्य में डाल दिया. ट्रंप कह रहे थे कि जेलेंस्की को रूस के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए पुतिन के साथ शांति समझौता करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: ‘वो अपमानजनक था, बहुत बुरा लगा…’ यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को ‘बेइज्जत’ कर अपने ही मुल्क में घिरे डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने जेलेंस्की को मूर्ख राष्ट्रपति बता डाला
इस पर जेलेंस्की ने बैठक में तर्क दिया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2019 के युद्धविराम समझौते का सम्मान नहीं किया और उन्हें हत्यारा और आतंकवादी बताया. उनकी इस प्रतिक्रिया पर डोनाल्ड ट्रंप ने आपत्ति जताई और जेलेंस्की पर तीसरे विश्व युद्ध के लिए जुआ खेलने का आरोप लगाया. मीडिया कर्मियों के सामने ही दोनों नेता एक दूसरे से जुबानी जंग में उलझ गए. ट्रंप ने जेलेंस्की को मूर्ख राष्ट्रपति बता डाला, आरोप लगाया कि वह यूक्रेन को संकट से बाहर नहीं निकालना चाहते.
यह पूछे जाने पर कि क्या ट्रंप चाहते हैं कि जेलेंस्की इस्तीफा दें? इस सवाल के जवाब में अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर माइक वाल्ट्ज ने सीएनएन के ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ कार्यक्रम में कहा, ‘हमें एक ऐसे नेता की जरूरत है जो हमारे साथ डील कर सके, रूसियों से समझौता कर सके और इस युद्ध को समाप्त कर सके. यदि यह स्पष्ट हो जाता है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की की व्यक्तिगत या राजनीतिक महत्वकांक्षाएं उनके देश में युद्ध समाप्त करने से अलग हैं, तो मुझे लगता है कि हमारे हाथ में एक वास्तविक मुद्दा है.’
यह भी पढ़ें: सूट पर चुभते सवाल और ट्रंप के साथ खिंच गई तलवार… आखिर कितनी दौलत के मालिक हैं यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की?
क्या यूक्रेन की मदद जारी रखेगा अमेरिका
दक्षिण कैरोलिना के अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम, जो ट्रंप के एक शीर्ष सहयोगी और यूक्रेन के समर्थक भी हैं, उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए सवाल किया कि क्या व्हाइट हाउस में झड़प के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका अभी भी जेलेंस्की के साथ काम कर सकता है.हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के स्पीकर माइक जॉनसन ने भी सीनेटर लिंडसे ग्राहम के सवाल को दोहराया. उन्होंने जेलेंस्की का जिक्र करते हुए एनबीसी के ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में कहा, ‘कुछ बदलना होगा. या तो उन्हें (जेलेंस्की) होश में आना होगा और कृतज्ञता के साथ बातचीत की मेज पर वापस आना होगा, या किसी और को देश का नेतृत्व करना होगा.’
यह भी पढ़ें: ‘पूरी तरह से कूटनीतिक हार’, जेलेंस्की की अमेरिका यात्रा पर क्या बोला रूस, ट्रंप की फटकार को बताया ‘जरूरी’
माइक जॉनसन ने कहा, ‘मैं भी पुतिन को पराजित होते देखना चाहता हूं. वह संयुक्त राज्य अमेरिका के विरोधी हैं. लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में हमें इस युद्ध को समाप्त करने पर ध्यान केंद्रीत करना होगा.’ अमेरिका के विदेश सचिव मार्को रुबियो ने एबीसी के ‘दिस वीक’ कार्यक्रम में कहा, ‘जब वह (जेलेंस्की) शांति स्थापित करने के लिए तैयार होंगे तो हम फिर से बातचीत करने के लिए तैयार होंगे.’ रुबियो ने कहा कि ओवल कार्यालय में हुई घटना के बाद से उन्होंने जेलेंस्की या यूक्रेनी विदेश मंत्री एंड्री साइबिहा से बात नहीं की है.