चीन की जीडीपी में आएगी गिरावट
बार्कलेज ने बुधवार को एक रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि व्यापार नीति के लिहाज से ट्रंप एशिया के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण हो सकते हैं। बार्कलेज के अनुसार, ‘हमारा अनुमान है कि ट्रंप के शुल्क प्रस्ताव चीन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में दो फीसदी की कमी लाएंगे – और क्षेत्र की बाकी अधिक खुली अर्थव्यवस्थाओं पर दबाव डालेंगे।’
इसमें कहा गया कि भारत, इंडोनेशिया और फिलीपीन सहित ऐसी अर्थव्यवस्थाएं ऊंचे टैरिफ के प्रति कम संवेदनशील होंगी, जो घरेलू बाजार पर अधिक निर्भर हैं।
भारत को मित्र देश के रूप में देखेंगे ट्रंप
कुमार ने कहा कि ट्रंप भारत को एक मित्र देश के रूप में देखेंगे। उनके रहते भारत में अमेरिकी कंपनियों के बड़े निवेश की उम्मीद की जा सकती है। वह बोले, कुल मिलाकर ट्रंप की जीत भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक बहुत ही सकारात्मक घटना है।
मद्रास स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स के डायरेक्टर एन आर भानुमूर्ति ने कहा, ‘मुझे संदेह है कि ट्रंप भारतीय उत्पादों पर शुल्क लगाएंगे, क्योंकि अमेरिका के लिए चिंता भारत को लेकर नहीं, बल्कि चीन के बारे में अधिक है।’
दूसरी ओर कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के व्यापार संरक्षणवादी विचारों का भारत के निर्यात पर कुछ नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।