उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव में मुस्लिम समुदाय के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. कोतवाली सदर थाना क्षेत्र में होली के मौके पर रंग खेलने के दौरान रास्ते से गुजरते समय शरीफ (55) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि युवक पर जबरन रंग डाला गया, उसके बाद उसे पीटा गया.
मृतक के परिजनों ने कुछ स्थानीय युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक आया है और कोई चोट के निशान नहीं है.
‘जबरदस्ती रंग क्यों डाला गया?’
मृतक की बड़ी बेटी के मुताबिक़, पिता जी समान लेने गये थे और उनके ऊपर ज़बरदस्ती रंग डाला गया और उस तरह उनकी पिटाई की गई, जब तक कि मौत नहीं हो गई. हमे न्याय चाहिए और जो लोग इसमें शामिल हैं, सभी को सजा हो.
मृतक की बड़ी बहन के ने कहा, “हमारे भाई पर जबरदस्ती रंग क्यों डाला गया. वह रोज़ा से थे और उनकी पिटाई की गई, जो बहुत ग़लत हुआ. घर में तीन बिटिया है और घर का क्या होगा नहीं पता. सबने मिलकर मार डाला.”
‘जब हम उनके रंग में भंग नहीं करते, तो…’
मृतक के पड़ोस में रहने वाले समीर कहते हैं, “सरकार कार्रवाई करे. बहुत ग़लत हुआ. जब हम उनके रंगो में भंग नहीं करते है, तो उन्होंने कैसे किया जबकि उनसे कोई लड़ाई नहीं थी. रोज़ा रख कर घर का समान लेने गये थे. ऐसे में उनकी हत्या हुई है.”
चश्मदीद शमीम के मुताबिक, वह गोश्त लेने गया था और अचानक देखा कि युवक पर लोग रंग डाल रहे हैं. उसने मना किया और झगड़ा शांत करवा दिया. इसके बाद युवक आगे रिक्शा पर बैठकर गया, जहां उसके साथ मारपीट की गई. रंग डालने वालों ने दौड़ लिया था.
चश्मदीद ने आगे बताया कि जब मैं पहुंचा तो देखा वो बुरी तरह पीटा गया था. उसके बाद युवक की मौत हो गई. अटैक पड़ा हो सकता है. रंग उसके लगा हुआ था और जबड़ा बाहर आ गया था. उसे बहुत मारा गया था. उसे दौड़ाकर बहुत परेशान किया गया था.
घटना स्थल पर मृतक को पानी पिलाने वाले रमेश प्रधान कहते हैं, “हमने उनको पानी पिलाया था और उसके बाद उनके रिस्तेदार उनको लेकर चले गये. इसके बाद उनकी मौत हो गई. इसमें साफ़ तौर पर उनकी मदद की गई.”
यह भी पढ़ें: Unnao Violence: उन्नाव में होली खेलने के दौरान बवाल, उपद्रवियों ने मचाया उत्पात
उन्नाव में रंग डालने वाले घर की महिला राजकुमारी और मंजू के मुताबिक बच्चों ने रंग डाला लेकिन हत्या नहीं की. रंग पड़ गया था, जिसके बाद वह गाली देने लगे और उल्टा-सीधा बोलने लगे. इस दौरान ई-रिक्शा पर बैठकर आगे चले गये और वहां पर उनकी मौत हो गई.
‘जांच चल रही है…’
उन्नाव के एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने कहा, “मौत कार्डिक अरेस्ट से हुई है और पोस्टमार्टम में को चोट के निशान नहीं आये हैं. अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है. इसमें अभी तक कोई हिरासत में नहीं लिया गया है. होली का रंग डालने की बात कही गई है, इन बिंदुओं पर जांच चल रही है.”