उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक स्कूल बस पर तीन से चार अज्ञात बदमाशों ने पथराव और फायरिंग की थी. घटना के दौरान स्कूल बस में दो दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे. बस पर फायरिंग और पथराव की घटना से बच्चों में चींख पुकार मच गई थी. वहीं इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सूचना के बाद मौके पर जिले के कई बड़े अधिकारी पहुंचे थे और आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए थे. लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे. घटना के बाद पुलिस पर लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी का दबाव था.

दरसल स्कूल बस ड्राइवर मोंटी हर रोज की तरह घटना वाले दिन भी नगला माफी गांव से बच्चों को लेने के लिए गया था. जिस दौरान बस में लगभग दो दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे. बस ड्राइवर मोंटी जब बस को पीछे कर रहा था तभी नगला माफी निवासी मनित से उसकी बहस हो गयी थी. हालांकि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर मौके से भेज दिया था. लेकिन मनित तभी से बस ड्राइवर मोंटी को सबक सिखाने की फिराक में लगा था. मनित ने अपने दोस्त आदित्य को घटना के बारे में बताया और बस ड्राइवर मोंटी को सबक सिखाने का प्लान तैयार कर लिया. आदित्य ने इस घटना के संबंध में आर्यन शर्मा, नितिन से सम्पर्क किया और फिर 25 अक्टूबर को इस घटना को अंजाम दिया.

आरोपियों के पास से तंमचा बरामद

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी व सर्विलांस टीम के साथ पुलिस की 15 टीमों का गठन कर आरोपियों की धड़पकड़ शुरु की. इस दौरान पुलिस ने 150 सीसीटीवी कैमरों की मदद से 300 घंटे की रिकॉर्डिंग खंगालने के बाद चारो आरोपियो की पहचान की और फिर मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया किया. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे व घटना में प्रयुक्त की गई मोटर साईकिल बरामद की है.

तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम ने बताया कि बीते एक सप्ताह पूर्व 25 अक्टूबर को थाना गजरौला क्षेत्र में स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की बस पर चार आरोपियों ने पथराव और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. घटना के संबंध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान थाना गजरौला क्षेत्र के गांव नंगला माफी निवासी मनित, थाना मंडी धनौरा क्षेत्र के विजय नगर मोहल्ला निवासी आर्यन शर्मा व हेवतपुर चौधरियान मोहल्ला निवासी नितिन के रूप में हुई है. जिनके खिलाफ कार्रावाई कर जेल भेजा गया है जबकि फरार चौथे आरोपी आदित्य को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही गई है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *