
सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां किराए के घर में रह रही महिला ने मकान मालिक की नाबालिग बेटी को बरगलाया और उसे भगा कर अपने ही पति से शादी करा दी. इधर, मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने इन्हें फरीदाबाद में पकड़ लिया. पुलिस जब इनके ठिकाने पर पहुंची तो तीनों एक ही कमरे में आपत्तिजनक हाल में थे. पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. वहीं लड़की को मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
मामला 24 फरवरी की रात कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र का है. नाबालिग लड़की 15 साल की है और उसके पिता मकान मालिक शिक्षक हैं. उनके मकान में कुछ समय पहले ही आरोपी दंपत्ति कराए पर रहने आए थे. आरोप है कि इस दंपत्ति ने घर में शिफ्ट होने के साथ ही मकान मालिक की बेटी को झांसे में ले लिया. पहले तो वह लड़की को अपने कमरे में बुलाते और देर तक दोनों उससे बातें करते. लड़की के पिता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि शुरू में तो उन्होंने इग्नोर किया, लेकिन बाद में उन्हें शक हुआ तो उन्होंने अपनी बेटी को उनके कमरे में जाने से मना कर दिया.
फरीदाबाद में पकड़े गए तीनों
इसके बाद आरोपियों ने उनकी बेटी को बरगलाया और उसे साथ लेकर फरार हो गए. जाते जाते, उनकी बेटी घर से नगदी जेवर भी समेट ले गई थी. पीड़ित पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की खूब तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से पीछा करते हुए आरोपी दंपत्ति को फरीदाबाद के एक मकान से अरेस्ट किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की लोकेशन पर पुलिस पहुंची तो आरोपी दंपत्ति और नाबालिग लड़की एक ही कमरे में थे और आपत्तिजनक हाल में थे.
मंदिर में कराई थी शादी
पुलिस ने आरोपी महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि पिछले साल उसने अपने पति के साथ प्रेम विवाह किया था. उस समय वह खुद भी नाबालिग थी. दरअसल उसके पति को नाबालिग लड़की ही पसंद है, इसलिए उसने मकान मालिक की बेटी को अपने पति के साथ शादी के लिए तैयार किया और खुद उसकी सौतन बन गई. उधर, लड़की ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि दीदी (आरोपी महिला) ने उसे घर से भागने के लिए तैयार किया था. उसके कहने पर ही वह घर से नगदी और जेवर लेकर भागी. इसके बाद एक मंदिर में उसने अपने पति के साथ शादी कराई. पुलिस मौके पर पहुंची तो लड़की की मांग भरी हुई थी.