उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लखनऊ-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर एक संदिग्ध घटना सामने आई है, जिसमें ट्रैक पर पत्थर और बोल्ट रखे जाने की बात सामने आई है. इस घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो किशोरों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे को लेकर पूरी सच्चाई सामने आ सके.

दरअसल, यह घटना हरदोई जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में हुई. यहां लखनऊ-मुरादाबाद डाउन ट्रैक पर सुबह के समय ट्रेन संख्या 13010 योग नगरी दून एक्सप्रेस गुजर रही थी. जब यह ट्रेन कौढ़ा रेलवे स्टेशन और हरदोई रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची, तो ट्रेन चालक ने ट्रैक पर कुछ संदिग्ध वस्तुएं देखीं. उसने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, लेकिन तब तक ट्रेन ट्रैक से गुजर चुकी थी.

ये भी पढ़ें- 40 दिन में रेलवे को डिरेल करने की 18 साजिशें… कौन कर रहा है लोन वुल्फ अटैक की प्लानिंग

जब ट्रेन रुकने के बाद रेलवे स्टाफ ने ट्रैक का निरीक्षण किया, तो वहां पर पत्थर और बोल्ट के टुकड़े पाए गए. इसी दौरान रेलवे ट्रैक के किनारे दो किशोर खड़े दिखाई दिए, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं. इन किशोरों को ट्रेन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और रेलवे गेटमैन को सौंप दिया. इसके बाद रेलवे गेटमैन ने आरपीएफ और हरदोई पुलिस को सूचना दी.

किशोरों की पहचान और प्रारंभिक जांच

पकड़े गए किशोरों की पहचान बिलग्राम थाना क्षेत्र के कन्हरी गांव निवासी 15 वर्षीय एक किशोर और सांडी थाना क्षेत्र के सहोरा गांव निवासी 16 वर्षीय किशोर के रूप में हुई है. ये दोनों कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम अब्दुलपुरवा में अपने एक रिश्तेदार सलमान के घर आए हुए थे. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये दोनों किशोर रेलवे ट्रैक पर टहलने के दौरान वहां पहुंचे थे. पुलिस को उनके मोबाइल में ट्रैक पर खड़े होकर ली गई कुछ तस्वीरें भी मिली हैं, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि वे किसी तरह की शरारत कर रहे थे या फिर किसी विशेष उद्देश्य से ट्रैक पर आए थे.

पुलिस और जांच एजेंसियों की कार्रवाई

मौके पर पहुंची पुलिस और आरपीएफ ने दोनों किशोरों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन्होंने ट्रैक पर बोल्ट और पत्थर क्यों रखे थे और क्या इसके पीछे कोई साजिश थी.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए कहा, 1 मार्च 2025 को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि कौढ़ा और हरदोई रेलवे स्टेशन के बीच दो किशोरों को रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध रूप से कुछ चीजें रखते देखा गया है. इसके बाद आरपीएफ और पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. फिलहाल जांच जारी है और जैसे ही किसी ठोस तथ्य का खुलासा होगा, उसी आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *