लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी नजर में कभी ‘प्लेटो का संत’ रहा व्यक्ति आज समानता और सद्भाव की विचारधारा से दूर होकर ‘सांप्रदायिक’ बन गया है। माता प्रसाद पांडेय ने मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा, अभी तक जो हुआ, उसे जाने दें और अब से ‘प्लेटो का संत’ बन जाएं।नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान योगी से मुखातिब होते हुए यूनानी दार्शनिक प्लेटो का जिक्र किया और कहा, मुख्यमंत्री योगी आपने प्लेटो का नाम सुना होगा। जब आपने शपथ ली थी, तो हमें प्लेटो की बात याद आई थी कि दार्शनिक को राजा होना चाहिए और राजा को दार्शनिक। उन्होंने कहा, जब आपने शपथ ली थी, तो हमने कहा था कि दार्शनिक तो नहीं, लेकिन हमारे सूबे की बागडोर एक संत के हाथ में आ गई है। वह संत जो सद्भाव की बात करता है, जो बराबरी की बात करता है, जो सबको साथ लेकर चलने की बात करता है। मुझे लगा था कि आप प्लेटो के उस सिद्धांत के अनुरूप यहां आ रहे हैं और उसी के अनुरूप काम करेंगे, लेकिन अब हम क्या कहें?

प्लेटो का संत सांप्रदायिक हो गया

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा, आपकी जो कार्यशैली है, उसमें वह सद्भाव कहां है, वह समानता की बात कहां है, वह विचारधारा कहां है? आज भी जब कोई पूछता है, तो मैं कहता हूं कि मुख्यमंत्री जी ‘प्लेटो के संत’ हैं। उन्होंने कहा, आज प्लेटो का वह संत उस विचारधारा से कितनी दूर चला गया है। समानता की बात कहां चली गई, आपसी सद्भाव कहां चला गया, आपस का प्रेम भाव कहां चला गया, हमारे समाज में दूरी कैसे पैदा हो गई? यह हमारी कल्पना से परे है।

उन्होंने ने कहा, आज जब मैं इस ‘प्लेटो के संत’ को देखता हूं, तो सोचता हूं कि हमारा वह ‘प्लेटो का संत’ सांप्रदायिक हो गया है। मैं आपसे कहूंगा कि आप इस पर विचार करें। मैं आलोचना की दृष्टि से नहीं कह रहा हूं। मैं आपको बड़ा बना रहा हूं। ‘प्लेटो का संत’ बहुत बड़ा होता है। वह साधारण नहीं होता। कहा, वाणी ऐसी बोलिए मन का आपा खोए, औरन को शीतल करे, आपहुं शीतल होए। यह संत की भाषा होती है। मैं फिर आपको ‘प्लेटो का संत’ कहता हूं। अभी जो बिगड़ गया है, उसे जाने दीजिए। अब से ‘प्लेटो का संत’ बनिए।

भाजपा बहुत इठलाती फिर रही

हालांकि, माता प्रसाद पांडेय ने अपने इस बयान के पीछे किसी घटना का जिक्र नहीं किया। हाल में संपन्न विधानसभा उपचुनावों का जिक्र करते हुए कहा, भाजपा बहुत इठलाती फिर रही है कि उसने सभी सीट पर उपचुनाव जीत लिया है। जीतने पर सबको खुशी होती है। चाहे बेईमानी से जीतो या ईमानदारी से जीतो। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री जी अगर इस तरह से चुनाव व्यवस्था में दिक्कत पैदा होगी, जैसा कि अभी तक होता रहा है, तो लोकतंत्र में विश्वास घट जाएगा। अगर लोकतंत्र कमजोर हो जाएगा और पुलिस के माध्यम से चुनाव लड़ा जाएगा, प्रशासन के माध्यम से चुनाव लड़ा जाएगा, तो पार्टियों का महत्व आने वाले दिनों में कम हो जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *