UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की कल हुई दोनों पालियों की अलग-अलग परीक्षा मे एक लाख 93 हजार से ज्यादा परीक्षार्थीयों ने परीक्षा  छोड़ दी है. वहीं सात फर्जी छात्रों को गिरफ्तार किया गया है और 25 लोगों पर FIR दर्ज कराई गई है. एक दिन मे इतने फर्जी छात्रों को पकडे जाने और FIR लिखवाने की ये सबसे बड़ी संख्या है.

7 मार्च 2025 को यूपी बोर्ड 10वीं की पहली पारी में अंग्रेजी का पेपर था जिसमे 26,11,426 परीक्षार्थी पंजीकृत थे और 12वीं मे 45,212 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 12वीं क्लास का कंप्यूटर, शस्य विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र और कृषि अर्थशास्त्र का पेपर था.

1,93,847 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी
पहली पारी मे 26,86,638 छात्रों में से 24,92,791 छात्रों ने ही परीक्षा दी और 1,93,847 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी, जिसमें ज्यादातर परीक्षार्थी अंग्रेजी के पेपर के थे. इसी तरह दूसरी पाली में हाई स्कूल की सुरक्षा विषय में 46 और इंटरमीडिएट के मानव विज्ञान के लिए 24 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा. दोनों पालियों मे में कुल 26,86,708 में से 24,92,860 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी.

सात परीक्षार्थियों की हुई गिरफ़्तारी, 25 पर FIR दर्ज
वहीं यूपी बोर्ड की परीक्षा में 7 फर्जी परीक्षार्थियों को भी गिरफ्तार किया गया है जिसमें एटा के तीन, मुरादाबाद में दो और आजमगढ़-कानपुर में एक-एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया है. नकल कराने के आरोप में एक कक्ष निरीक्षक तीन केंद्र व्यवस्थापक और 14 अन्य के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई हैं. इनमें प्रयागराज में एक-एक केंद्र व्यवस्थापक कक्ष निरीक्षक और अतिरिक्त सचल दल के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. अलग-अलग जिलों मे कुल 25 लोगों पर FIR दर्ज हुई हैं.

आज 30,06,469 परीक्षार्थी देंगे यूपी बोर्ड की परीक्षा
8 मार्च 2025 को आयोजित हुई यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा की दोनों पालियों में 3,06,469 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हैं. हाई स्कूल कंप्यूटर विषय का पेपर दूसरी पाली में हुआ जिसमें 26087 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान और समाजशास्त्र की परीक्षा में 21,51,556 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं. पहली पारी की हाई स्कूल की गृह विज्ञान की परीक्षा में 7,57,795 विद्यार्थी शामिल होने की उम्मीद है. इंटरमीडिएट के व्यावसायिक वर्ग के विषयों की परीक्षा में 3,50,131 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. यूपी बोर्ड नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. कहा जा रहा है की कड़ाई के चलते इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ रहे हैं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *