उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. लिखित परीक्षा रिजल्ट के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और  फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी. इन सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को ट्रेनिंग तक पहुंचने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती से जुड़ी आगे की प्रक्रिया क्या होगी.

चयनित उम्मीदवार देंगे फिजिकल टेस्ट

जिन उम्मीदवारों ने 23 अगस्त से लेकर 31 अगस्त के बीच आयोजित हुई लिखित परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी.  वह रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम चेक व डाउनलोड कर सकते हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हो जाएंगे. वह आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे और आगे की प्रक्रिया का पहला चरण फिजिकल टेस्ट होगा.

यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: उत्तराखंड की इस आईएएस के पिता ने दूध बेचकर पढ़ाया था, यूपीएससी पास कर किया पिता का नाम

क्या है फिजिकल टेस्ट में?

लिखित परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा. शारीरिक मानक परीक्षण में पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए दौड़ शामिल है. इसके अलावा हाईट और चेस्ट (सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों के लिए) का मापन होगा. आखिर में मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.

जल्द घोषित होगी पीईटी और पीएसटी की तारीख

बता दें कि पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद पीईटी और पीएसटी की तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी. बताया जा रहा है कि पीईटी और पीएसटी का  नवंबर या दिसंबर 2024 माह में करवाया जा सकता है. फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त, 2024 और 30 और 31 अगस्त, 2024 को दो चरणों में आयोजित की गई थी. राज्य भर के 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर लगभग 48 लाख उम्मीदवारों के लिए बहुप्रतीक्षित परीक्षा आयोजित की गई थी.

यह भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi: कहां से की है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पढ़ाई-लिखाई? इस यूनिवर्सिटी से किया है ये कोर्स  

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *