Kash Patel New FBI Director: काश पटेल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाते हैं. उन्होंने शुक्रवार (21 फरवरी) को FBI के डायरेक्टर के रूप में शपथ ली. इस दौरान भारतवंशी काश पटेल ने भगवद्गीता पर हाथ रखकर शपथ ली और वे FBI को लीड करने वाले नौवें डायरेक्टर बन गए हैं. इस खास मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस भी मौजूद थीं, जिनकी मौजूदगी ने सबका ध्यान आकर्षित किया.

काश पटेल का जन्म 1980 में न्यूयॉर्क में एक गुजराती परिवार में हुआ था. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान काश पटेल ने गर्व से कहा, “मैं अमेरिकी सपने को जी रहा हूं और जो कोई भी सोचता है कि अमेरिका का सपना मर गया है, वो यहां देखे.” इस मौके पर उनके परिवार के साथ-साथ उनकी गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस भी मौजूद रहीं.

शपथ ग्रहण में एलेक्सिस विल्किंस की उपस्थिति 

शपथ ग्रहण के दौरान, एलेक्सिस विल्किंस सफेद ड्रेस में काश पटेल के बगल में खड़ी दिखाई दीं. उनके चेहरे पर गर्व और खुशी साफ नजर आ रही थी. उन्होंने इस यादगार पल का वीडियो भी अपने X अकाउंट पर साझा किया.

कौन हैं एलेक्सिस विल्किंस? 

एलेक्सिस विल्किंस एक फेमस कंट्री सिंगर, लेखक और कमेंटेटर हैं. साथ ही, वह रिपब्लिकन प्रतिनिधि अब्राहम हमादे की प्रेस सचिव के रूप में भी काम करती हैं. एलेक्सिस ‘प्रेगेरू’ जैसे प्लेटफार्म से भी जुड़ी हैं, जो अमेरिकी मूल्यों को बढ़ावा देता है. उनका पालन-पोषण अरकंसास में हुआ, जबकि उन्होंने अपने जीवन का शुरुआती समय इंग्लैंड और स्विट्जरलैंड में बिताया. संगीत के क्षेत्र में, वह सारा इवांस और ली ग्रीनवुड जैसे नामी गायकों के साथ परफॉर्म कर चुकी हैं. एलेक्सिस ने कैपिटल हिल पर रिपब्लिकन प्रतिनिधियों और कंजरवेटिव राजनीतिक सर्किट में भी योगदान दिया है. इसके अलावा, वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म रंबल पर ‘बिटवीन द हेडलाइंस’ नामक एक पॉडकास्ट भी होस्ट करती हैं.

काश पटेल और एलेक्सिस विल्किंस की लव स्टोरी 

काश पटेल और एलेक्सिस विल्किंस की लव स्टोरी 2023 में शुरू हुई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की पहली मुलाकात 2022 में एक कंजरवेटिव रीअवेक अमेरिकन इवेंट के दौरान हुई थी. इसके बाद, दोनों के बीच प्यार बढ़ता गया और 2023 में उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. अब, दोनों को एक साथ दो साल से ज्यादा हो चुके हैं, और दोनों एक-दूसरे की कामयाबी में गर्व महसूस करते हैं.

ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: अब 6 बंधकों को रिहा करेगा हमास, इजरायल छोड़ेगा 600 फिलिस्तीनी कैदी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *