US President Donald Trump : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक गवर्नर जेनेट मिल्स के बीच व्हाइट हाउस में एक मीटिंग के दौरान बहस हो गई. दोनों नेताओं के बीच ये बहस खेल में ट्रांसजेंडर महिलाओं को लेकर हुई थी. डोनाल्ड ट्रंप ने गवर्नर मिल्स को चेतावनी दी कि अगर वे उनके कार्यकारी आदेश का पालन नहीं करतीं हैं तो उन्हें कोई भी फेडरल फंडिंग नहीं मिलेगी, इसपर जवाब देते हुए मिल्स ने कहा, “हम आपसे कोर्ट में मिलेंगे.”

राष्ट्रपति ट्रंप ने मिल्स से पूछा, “क्या आप इसका पालन करने वाली है या नहीं?” इसपर जवाब देते हुए मिल्स ने कहा, “मैं स्टेट और फेडरल कानूनों का पालन कर रही हूं.”

राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या कहा?

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “अच्छा है. हम ही फेडरल कानून हैं. बेहतर है कि आप इसका पालन करें क्योकिं अगर आपने इसका पालन नहीं किया तो आपको कोई भी फेडरल फंडिंग नहीं मिलने वाली है. आपकी आबादी यह नहीं चाहती कि महिलाओं के खेल में पुरुष खेलें, भले ही कुछ हद तक वह लिबरल हैं, हालांकि, फिर भी मैंने वहां काफी अच्छा प्रदर्शन किया. इसलिए यही अच्छा होगा कि आप उसका पालन करें नहीं तो आपको कोई फेडरल फंडिंग नहीं मिलेगी.”

मेन की गवर्नर जेनेट मिल्स ने कहा, “हम आपसे कोर्ट में मिलेंगे.”

गवर्नर की बात पर ट्रंप ने कहा, “अच्छा, मैं भी आपसे कोर्ट में मिलूंगा. मैं इसका इंतजार कर रहा हूं.  वह वास्विकता में काफी आसान होगा और गवर्नर बनने के बाद अपने जीवन का मजा लीजिए क्योंकि मुझे नहीं लगता कि आप उसके बाद चयनित राजनीति में रहेंगी.”

व्हाइट हाउस ने ट्रंप और मिल्स के बहस को सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

इस बीच व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेन की गवर्नर जेनेट मिल्स की बहस का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दिया. एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए व्हाइट हाउस ने लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने मेन की डेमोक्रेट गवर्नर जेनेट मिल्स को कार्यकारी आदेश का पालन न करने पर धमकी दी है.” इसके साथ पोस्ट में ट्रंप को बयान को भी कोट किया गया है.

गवर्नर मिल्स ने जारी किया बयान

राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से राज्य को मिलने वाली फेडरल फंडिंग को रोकने की धमकी को लेकर मेन की गवर्नर जेनेट मिल्स ने शुक्रवार (21 फरवरी) को एक बयान जारी किया. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि मेन राष्ट्रपति की धमकी से डरने वाला नहीं है और छात्रों की शिक्षा के अवसर की सुरक्षा और फंडिंग को फिर से बहाल करने के लिए अगर जरूरत पड़ी तो कानून तरीकों को अपनाने की भी कसम खाती हूं.

यह भी पढे़ंः Illegal Immigration: खूब सारी सख्ती, प्रचार भी अपार, फिर भी बाइडेन से पीछे रह गए ट्रंप; डिपोर्टेशन के इन आंकड़ों ने खोल दी पोल

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *