Video: फाइनल में 97 रन पर आउट हुई ये बल्लेबाज, बिना गलती के हुई आउट, टीम ने गंवाया खिताब

अजीब तरीके से आउट हुई बल्लेबाज (फोटो- Albert Perez/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया में विमेंस नेशनल क्रिकेट लीग (WNCL) के फाइनल मैच के दौरान कुछ ऐसा हो गया, जिसे जानने के बाद कोई भी माथा पीट लेगा. ब्रिसबेन में रविवार को खेले गए फाइनल में एक बैटर ने शॉट खेला लेकिन उसका कैच छूट गया. मगर इसका खामियाजा 97 रनों पर खेल रही बल्लेबाज को भुगतना पड़ा. बिना कुछ किए बिना उसे अपना विकेट खोना पड़ा और इसके चलते टीम ने फाइनल भी गंवा दिया. आइए जानते हैं कि आखिर WNCL के फाइनल में ऐसा क्या हुआ?

बिना कुछ किए 97 रनों पर आउट हुईं बैटर

WNCL का फाइनल न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड फायर के बीच खेला गया. इस दौरान क्वींसलैंड फायर की कप्तान और विकेटकीपर जॉर्जिया रेडमाइन शतक से चूक गईं. उन्हें 97 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा. लेकिन उनके आउट होने में उनकी खुद कोई गलती नहीं थी. क्वींसलैंड फायर जब न्यू साउथ वेल्स से मिले 216 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी तब क्वींसलैंड ने 40.3 ओवर तक 7 विकेट खोकर 170 रन बना लिए थे.

क्वींसलैड को जीत के लिए 57 गेंदों में 46 रनों की दरकार थी और स्ट्राइक पर थी निकोला हैंकॉक. 41वां ओवर लॉरेन चीटल ने डाला. ओवर की चौथी गेंद को निकोला ने खेला जो 7 गेंदों में दो रन बना चुकी थीं और नॉन स्ट्राइकर पर रेडमाइन 97 रन बनाकर नाबाद थीं. चीटल की चौथी गेंद पर निकोला ने सामने की तरफ शॉट खेला. तब जॉर्जिया क्रीज छोड़कर आगे बढ़ चुकी थीं. गेंद सीधे बॉलर के हाथों में आई लेकिन उनसे कैच छूट गया. हालांकि अगले ही पल गेंद स्टंप पर लग गई और 97 रनों पर रेडमाइन रन आउट हो गईं.

न्यू साउथ वेल्स ने 21वीं बार जीता WNCL का खिताब

इसका असर मैच के नतीजे पर भी पड़ा और टीम को हार का सामना करना पड़ा. असल में न्यू साउथ वेल्स खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवरों में 215 रनों पर सिमट गई. एनिका लिरोइड ने 110 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली. लूसी हैमिल्टन और ग्रेस पार्सन्स ने तीन-तीन विकेट झटके. जवाब में जॉर्जिया ने 97 रनों की पारी खेली. लेकिन उनकी टीम 46.5 ओवरों में 194 पर सिमट गई. इसी के साथ न्यू साथ वेल्स ने 21वीं बार WNCL का खिताब अपने नाम कर लिया.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *