Viral: बाघ को भगाने के लिए लाठी लेकर दौड़े लोग, पब्लिक बोली- वो कुत्ता नहीं जो...

लोगों ने लाठी से ही बाघ को खदेड़ दियाImage Credit source: Instagram/@wildtrails.in

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बाघ जंगल से भटककर खेत में घुस गया. लेकिन इसके बाद वहां जो कुछ भी हुआ, वो और भी हैरान करने वाला है. गांव के कुछ लोग लाठी-डंडा लेकर ही बाघ को खदेड़ने के लिए उसके पीछे दौड़ पड़े. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ आगे-आगे भागता दिख रहा है, जबकि लाठी लिए कुछ लोग उसके पीछे दौड़ रहे हैं.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @wildtrails.in नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, एक बाघ जंगल की सीमा से लगे खेत में घुस आया और गांव वालों ने लाठी-डंडे से ही उसे खदेड़ दिया. हालांकि, यह वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप बाघ को खेत के बीच में मौजूद एक पेड़ के पास खड़ा देख सकते हैं, जबकि उसे देखकर गांववाले यह सोचकर जोर-जोर से चीख रहे हैं कि वह वहां से भाग जाए. ये भी देखें:Viral: बाहर से झोपड़ी, अंदर अलग ही सीन, VIDEO देख बदल जाएंगे जज्बात

वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही शोर सुनकर बाघ वहां से खिसकता है, उसके पीछे-पीछे लोग लाठी-डंडा लेकर भागने लगते हैं. इस दौरान कुछ लोगों को बेखौफ होकर मोबाइल पर घटना को फिल्माते हुए भी देखा जा सकता है. गनीमत रही कि बाघ ने मुड़कर हमला नहीं किया, वरना कुछ भी हो सकता था. इस वीडियो पर नेटिजन्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. ये भी देखें: Viral: मां-बेटे की जोड़ी ने अपने हुनर से सोशल मीडिया पर मचाया तूफान, देखें VIDEO

बाघ को डराने के लिए लाठी लेकर दौड़े लोग

एक यूजर ने कमेंट किया, लाठी लेकर बाघ को खदेड़ना बेवकूफी की हद है. वहीं, दूसरे यूजर ने दावा किया कि यह घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की है. एक अन्य यूजर ने कमेंट लिखा, अरे भाई जिसके पीछे डंडा लेकर दौड़े थे, वो बाघ है कोई कुत्ता नहीं. ये भी देखें: Viral: प्लेन के टेकऑफ करते समय पीछे खड़े हुए तो क्या होगा? खुद देख लीजिए अंजाम

एक और यूजर ने कहा, अब समय आ गया है कि जंगलों के पास के कृषि क्षेत्रों को फिर से जंगल में बदल दिया जाए. इंसानों ने जंगल की जमीन पर अतिक्रमण किया है, क्योंकि यह मुफ्त में उपलब्ध है. धीरे-धीरे वे जंगलों में रिसॉर्ट बना रहे हैं, जो पहले से ही सिकुड़ते क्षेत्र में अशांति पैदा करते हैं. साथ ही कहा कि बफर जोन को कोर में बदल दिया जाना चाहिए.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *