NASA Astronaut Space Video : अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट अपने कामों बेहद अलग तरीके से अंजाम देते हैं, जो कई बार काफी अतरंगी भी होते हैं यहां तक कि उनके कपड़े पहनने का तरीका भी अनोखा होता है. इसका ताजा उदाहरण नासा के केमिकल इंजीनियर और एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने दिखाया है. डॉन पेटिट ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर अपनी पैंट पहनने का अनोखा स्टाइल दिखाया.

सोशल मीडिया पर वीडियो किया पोस्ट

एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने शुक्रवार (21 फरवरी) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशियल हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में पारंपरिक तरीके से एक-एक पैर डालकर पैंट नहीं पहनते, बल्कि हवा में उछलकर दोनों पैरों को एक साथ पैंट में डाल देते हैं. डॉन ने अपने पोस्ट के कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा, “दोनों पैर एक साथ.”

वीडियो हो गया वायरल, लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते खूब वायरल हो गया. इस पर लोगों ने काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, ‘पहले तो लगा कि आप सीधे पैंट में हीं लैंड करने वाले हैं, मजेदार होगा यह ट्राई करना!’ दूसरे यूजर ने मजाकिया तौर पर कहा, ‘मैंने इसे धरती पर करने की कोशिश की, लेकिन नतीजा अच्छा नहीं रहा!’

तीसरे यूजर ने फिल्म स्पेस ओडिसी 2001 का जिक्र करते हुए लिखा, ‘यह शानदार मौका था कि इस वीडियो क बैकग्राउंड में स्पेस ओडिसी का म्यूजिक होता!’ वहीं, एक अन्य ने कहा कि क्या प्रोफेशनल अंदाज है!शानदार काम.’

कौन हैं डॉन पेटिट?

डॉन पेटिट एक अमेरिकी एस्ट्रोनॉट, केमिकल इंजीनियर और आविष्कारक हैं, जो अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के साथ अपने लंबे और प्रभावशाली करियर के लिए जाने जाते है. 20 अप्रैल, 1955 को सिल्वरटन, ओरेगन में जन्मे डॉन पेटिट ने एरिजोना यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी प्राप्त की है. नासा में एस्ट्रोनॉट के तौर पर उन्होंने कई स्पेस मिशन को अंजाम दिया है. इस दौरान वह अपने कुछ स्पेस मिशन में वे 370 से अधिक दिन धरती के बाद खुले अंतरिक्ष में बिता चुके हैं.

यह भी पढे़ंः बांग्लादेश में ‘शेख हसीना’ की बंपर जीत, आवामी लीग ने इस चुनाव में यूनुस सरकार को चटाई धूल

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *