Virat Kohli ODI Runs, IND vs NZ Final: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. यह खिताबी मैच दुबई में खेला जाएगा. इस महामुकाबले में विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
विराट के नाम अभी वनडे में 14,180 रन हैं. अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 55 रन और बना लेते हैं तो फिर वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी वनडे में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन के नाम 18,426 रन हैं.
इस रिकॉर्ड लिस्ट में अभी दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं. संगाकारा के नाम 14234 रन हैं. वहीं विराट के नाम 14180 रन हैं. अब विराट के पास फाइनल में संगाकारा को पीछे छोड़ने का मौका है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तोड़ा था सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड
दिलचस्प बात यह है कि विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही वनडे में 50वां शतक लगाया था. उन्होंने तब सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा था. सचिन के नाम वनडे में 49 शतक हैं. अब यह रिकॉर्ड विराट के नाम है. किंग कोहली वनडे में 51 शतक लगा चुके हैं.
फाइनल में इन 2 बड़े रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर सकते हैं किंग कोहली
1- फाइनल मुकाबले में विराट कोहली वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़कर चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. कोहली के अभी 17 मैचों की 16 पारियों में 746 रन हैं. वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. क्रिस गेल 791 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं. अगर कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 46 रन बनाते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
2- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी अभी सौरव गांगुली हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने 2002 में श्रीलंका के साथ खिताब साँझ किया था. गांगुली ने 13 मैचों में 12 कैच पकड़े हैं. विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 17 मैचों में 11 कैच पकड़े हैं. अगर विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 1 कैच पकड़ते हैं तो उनकी बराबरी कर लेंगे. 2 कैच के साथ वह गांगुली का रिकॉर्ड तोड़कर टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.