Who is Real King Virat Kohli vs Babar Azam: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल छटा दी है. भारत जहां सेमीफाइनल के सपने देख रहा है, दूसरी ओर पाक टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वहाब रियाज से कुछ सवाल पूछे. विराट कोहली और बाबर आजम (Virat Kohli vs Babar Azam) को अपने-अपने देश में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है. वहाब रियाज से असली किंग से लेकर बेहतर ऑलराउंडर खिलाड़ी के बारे में भी सवाल पूछा गया.
तुम्हारा किंग या हमारा किंग…
आकाश चोपड़ा ने सबसे पहला सवाल यह पूछा कि रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान में बेहतर कप्तान कौन है? जैसे ही वहाब रियाज ने रिजवान का नाम लिया तो आकाश चौंक उठे. इसके बाद आकाश ने कहा कि, “हमारा किंग या आपका किंग.” जवाब में रियाज ने एक बार फिर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया देकर कहा, “किंग अपना-अपना ही सही. विराट कोहली भारत के किंग हैं, वहीं बाबर पाकिस्तान के किंग हैं.”
पक्षपात कर रहे वहाब रियाज
हार्दिक पांड्या इस समय व्हाइट बॉल क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं. उनके मुकाबले पाकिस्तान के पास तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर फहीम अशरफ हैं. जब दोनों की तुलना की गई तो रियाज ने पाक प्लेयर फहीम को बेहतर खिलाड़ी बताया. आकाश चोपड़ा ने चौंकते हुए आखिरकार कह ही दिया कि वहाब रियाज पक्षपात कर रहे हैं.
शुभमन गिल और इमाम उल हक की तुलना की गई तो रियाज ने वनडे शतकों के आधार पर दोनों को बराबर बताया, हालांकि गिल ने अब तक वनडे में इमाम से एक सेंचुरी कम लगाई है. कुलदीप यादव को नजरंदाज कर रियाज ने अब्रार अहमद को बेहतर बताया.
7 सवाल और वहाब रियाज के जवाब
- रोहित शर्मा/मोहम्मद रिजवान – रिजवान
- विराट कोहली/बाबर आजम – बाबर आजम
- हार्दिक पांड्या/फहीम अशरफ – अशरफ
- शुभमन गिल/इमाम उल हक – इमाम उल हक
- कुलदीप यादव/अब्रार अहमद – अहमद
- मोहम्मद शमी/नसीम शाह – नसीम शाह
- शाहीन अफरीदी/हर्षित राणा – शाहीन अफरीदी
यह भी पढ़ें:
पिच रिपोर्ट पर जडेजा के बयान के आगे समय रैना भी फेल, ‘डार्क कॉमेडी’ पर वसीम अकरम और वकार ने भी लगाए ठहाके