ऐप पर पढ़ें

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट वीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत के बाद इंग्लिश टीम को बुरी तरह ट्रोल किया है। सहवाग ने मैच के बाद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा ‘भारत ने वसूला इंग्लैंड से 100 रनों का लगान।’ इसके अलावा वीरू ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की है और जिस तरह का भारत का इस टूर्नामेंट में अभी तक का सफर रहा है उसे देखते हुए सहवाग का कहना है कि भगवान कहे नजर ना लगे। बता दें, भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से रौंदकर वर्ल्ड कप 2023 में जीत का छक्का लगाया। इस जीत के साथ टीम इंडिया फिर से पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 बनी।

World Cup 2023 Semi Final Scenario: सेमीफाइनल से एक कदम दूर भारत, 2 टीमें वर्ल्ड कप से बाहर; इन टीमों पर लटकी तलवार

सहवाग ने मैच के बाद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा ‘भारत ने वसूला इंग्लैंड से 100 रनों का लगान। क्या जीत है। अंग्रेजों का हमारी टीम के खिलाफ कोई मौका नहीं। हम बहुत अच्छे हैं। शमी, कुलदीप, रोहित, बुमराह, स्काई आज शानदार रहे। भगवान कहे नजर ना लगे लेकिन टीम बहुत खुशी दे रही है और पूरी तरह चैंपियन की तरह खेल रही है।’

गोल्डन बैट की रेस में विराट कोहली से आगे निकले रोहित शर्मा, बुमराह-शमी ने भी लगाई लंबी छलांग

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर भारत को इस वर्ल्ड कप में पहली बार टारगेट सेट करने का मौका मिला। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पिच को रीड करने में नाकाम रहे और सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रनों की पारी खेल टीम को 229 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस दौरान उनका साथ केएल राहुल ने 39 रनों की पारी खेलकर दिया, वहीं अंत में सूर्यकुमार यादव ने भी 49 रनों की शानदार पारी खेली।

इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बावजूद इस चीज से खुश नहीं रोहित शर्मा, बताई अपनी सबसे बड़ी गलती

इस स्कोर को भारतीय गेंदबाजों ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी के दम पर आसानी से डिफेंड किया। जसप्रीत बुमराह ने जहां इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए, वहीं मोहम्मद शमी ने उनके मिडिल ऑर्डर को समेट कमर तोड़ी। रही सही कसर कुलदीप यादव ने पूरी कर दी। बुमराह को इस दौरान 3, शमी को 4 और कुलदीप को 2 सफलताएं मिली। इंग्लैंड की पूरी टीम 34.5 ओवर में 129 के स्कोर पर ही सिमट गई। टीम का कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *