IPL Opening Ceremony: शनिवार से आईपीएल का आगाज हो रहा है. पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा. इससे पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी होगी. इस ओपनिंग सेरेमनी में बड़े-बड़े मशहूर चेहरे नजर आएंगे. आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के अलावा सिंगर श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह जैसे जाने-पहचाने चेहरे दिखेंगे. आईपीएल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से जानकारी दी है.

ICC चेयरमैन जय शाह होंगे मौजूद!

ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में आईसीसी के चेयरमैन जय शाह के साथ-साथ कई बड़े पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. वहीं, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, ”यह टिकटों की उच्च मांग वाला एक मार्की मैच है. ईडन गार्डन्स लंबे समय बाद उद्घाटन समारोह की मेजबानी करने के लिए तैयार है.”



 

कहां देख पाएंगे लाइव ब्रॉडकास्टिंग और स्ट्रीमिंग?

वहीं, आईपीएल ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स जियो सिनेमा पर देख सकेंगे. इस तरह आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलावा जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगा. बताते चलें कि डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. पिछले सीजन फाइनल में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी अंजिक्य रहाणे के पास है. दरअसल, आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था. आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को अपने साथ जोड़ा.

ये भी पढ़ें-

अंडर-19 वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर के लिए नामीबिया ने Faf Du Plessis को बनाया अपना कप्तान, जानें पूरा माजरा

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *