गाजियाबाद में बहू द्वारा अपने ससुर की क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने बताया कि ससुर ने अपनी बहू को गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी, तो महिला ने क्रिकेट बैट से उस पर हमला कर दिया और उसकी जान ले ली. महिला को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला का नाम आरती है. उसने पुलिस को बताया कि उसके पति जितेंद्र सिंह की 4 साल पहले मौत हो चुकी है.

उसके ससुर पतिराम (63), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में कर्मचारी थे और अब सेवानिवृत्त हो चुके थे. वह अपनी बहू को संपत्ति में हिस्सा देने के इच्छुक नहीं थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को हुई जब कवि नगर इलाके की गोविंदपुरम कॉलोनी में रहने वाले पतिराम ने घर में झाड़ू लगा रही अपनी बहू आरती को गलत तरीके से छुआ. आरती ने आरोप लगाया कि उसके ससुर पतिराम के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे. उसने यह भी कहा कि पतिराम उसे अपनी संपत्ति में हिस्सा देने को तैयार नहीं था.

यह भी पढ़ें: प्रेमी के बहकावे में आकर बहू ने ससुर की जहर देकर की हत्या, एक महीने बाद SSP ऑफिर पहुंचकर कबूल किया जुर्म

आरोपी महिला ने पुलिस के सामने अपने कबूलनामे में आरोप लगाया, ‘एक महीने पहले, मैंने अदालत के आदेश के बाद घर के ग्राउंड फ्लोर पर कब्जा कर लिया. 21 मार्च की सुबह, जब मैं घर में झाड़ू लगा रही थी, मेरे ससुर करीब आए और मुझे गलत तरीके से छुआ, लेकिन मैं चुप रही.’ आरती ने दावा किया कि उसका ससुर शाम को जब वह घर लौटा, तो जबरदस्ती उसके कमरे का दरवाजा खोलने लगा, तो उसने गुस्से में क्रिकेट बैट से उसके सिर पर तीन बार वार किया.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत केस: ‘आजतक’ की खबर पर CBI की मुहर, जांच एजेंसी को नहीं मिले हत्या के सबूत

आरोपी महिला के मुताबिक बैट से मार खाने के बाद उसके ससुर ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसने उसका कॉलर पकड़ लिया, उसे कमरे के अंदर खींचा और उसे दो बार मारा.  इसके बाद पतिराम गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरती ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसने हमले में इस्तेमाल बल्ला छिपा दिया, खून के धब्बे मिटा दिए और सबूत मिटाने के लिए अपने कपड़े बदल लिए. डीसीपी (सिटी) राजेश कुमार ने कहा कि कवि नगर पुलिस स्टेशन में गांव के चौकीदार मलखान सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *