Womens day: इन महिलाओं को मिली पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट संभालने की जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 6 महिलाओं के हाथों में सौंप दिया है. अब यही 6 महिलाएं प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट जैसे एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक को मैनेज करेंगी. प्रधानमंत्री ने 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऐसा किया है. आइए जानते हैं कि उन 6 महिलाओं के बारे में, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट संभालने की जिम्मेदारी मिली है.

जिन महिलाओं को प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया को संभालने के लिए चुना गया है. वह देश के विभिन्न कोनों से हैं, जिनमें दक्षिण, उत्तर, पूर्व, पश्चिम और मध्य क्षेत्र शामिल हैं. चेन्नई, तमिलनाडु से वैशाली रमेशबाबू, दिल्ली से डॉ. अंजलि अग्रवाल, नालंदा, बिहार से अनीता देवी, भुवनेश्वर, ओडिशा से एलिना मिश्रा, राजस्थान से अजयता शाह और सागर, मध्य प्रदेश से शिल्पी सोनी हैं. ये महिलाएं खेल, ग्रामीण उद्यमिता, साइंस एंड टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टर में काम करती हैं.

वैशाली रमेशबाबू

वैशाली रमेशबाबू शतरंज की खिलाड़ी हैं. वह छह साल की उम्र से ही शतरंज खेल रही हैं. उन्होंने 2023 में शतरंज ग्रैंडमास्टर का खिताब जीता है.

अनीता देवी

अनीता देवी ने गरीबी और प्रतिकूलताओं की बाधाओं को पार करते हुए, बिहार की मशरूम लेडी के नाम से मशहूर अनीता देवी ने 2016 में माधोपुर फार्मर्स प्रोड्यूसर्स कंपनी की स्थापना करके आत्मनिर्भरता की ओर एक साहसिक कदम उठाया.

एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी

एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी देश की जानी मानी वैझानिक हैं. एलिना मिश्रा भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC), मुंबई में एक परमाणु वैज्ञानिक हैं, जबकि शिल्पी सोनी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में एक प्रतिष्ठित अंतरिक्ष वैज्ञानिक हैं.

अजयता शाह

अजयता शाह फ्रंटियर मार्केट्स की संस्थापक और सीईओ हैं. उन्होंने 35,000 से अधिक डिजिटल तौर से सक्षम महिला उद्यमियों को सशक्त बनाकर ग्रामीण उद्यमिता को बदल रही हैं. अजयता ने ग्रामीण महिलाओं की भीतर कुछ कर गुजरने का जज्बा कायम किया है.

डॉ. अंजलि अग्रवाल

डॉ. अग्रवाल पेशे से वकील हैं. उनके प्रयासों ने भारत भर में स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों को विकलांग लोगों के लिए अधिक सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. डॉ. अग्रवाल का काम नारी शक्ति की भावना को दर्शाता है और यह दिखाता है कि महिलाएं न केवल भागीदार हैं बल्कि विकसित भारत को आकार देने में अग्रणी हैं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *