WPL Points Table Update: सोमवार को वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्ज ने रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को हरा दिया. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु सुपर ओवर में हार गई. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले मुबंई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को हराया था. बहरहाल, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की लगातार दूसरी हार के बाद प्वॉइंट्स टेबल कितना बदला? अब प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीमें कहां हैं? दरअसल, मुबंई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ लगातार हार के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु फैंस के लिए अच्छी खबर है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की हार के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल?
बहरहाल, अब प्वॉइंट्स टेबल बेहद मजेदार हो गया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु टॉप पर बरकरार है, लेकिन टॉप-4 टीमों के बराबर 4-4 प्वॉइंट्स हैं. गुजरात जॉयंट्स के अलावा अन्य 4 टीमों के बराबर प्वॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु टॉप पर बनी हुई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का नेट रन रेट 0.619 है. वहीं, मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स में दूसरे नंबर पर काबिज है. मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट 0.610 है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बाद तीसरे नंबर पर यूपी वॉरियर्ज पहुंच गई है. यूपी वॉरियर्ज का नेट रन रेट 0.167 है.
टॉप-4 टीमों के प्वॉइंट्स बराबर
इन टीमों के अलावा दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है. दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट -826 है. वहीं, गुजरात जॉयंट्स प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचे है. गुजरात जॉयंट्स के 3 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं. साथ ही नेट रन रेट -0.525 है. बहरहाल, इस तरह प्वॉइंट्स टेबल बेहद मजेदार हो गया है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें कौन-कौन सी होती हैं.
आज वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जॉयंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बैंगलुरु में भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. वहीं, बुधवार को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के सामने यूपी वॉरियर्ज होगी.
ये भी पढ़ें-
बाबर आजम इंजमाम उल हक की तरह मैच विनर नहीं…, मोहम्मद हफीज ने वो कह दिया, जो आज तक किसी ने नहीं कहा
AUS vs SA: ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन