बृजभूषण के खिलाफ एक नाबालिग पहलवान ने भी यौन शोषण का आरोप लगाया था। अब उसके पिता का बयान सामने आया है।

India

oi-Ashutosh Tiwari

Google Oneindia News
Wrestler

भारतीय
कुश्ती
महासंघ
(डब्ल्यूएफआई)
के
प्रमुख
बृजभूषण
शरण
सिंह
की
मुश्किलें
खत्म
होने
का
नाम
नहीं
ले
रहीं।
उनके
ऊपर
यौन
उत्पीड़न
का
आरोप
लगाने
वाली
नाबालिग
के
पिता
ने
दावा
किया
है
कि
उन्होंने
आरोप
वापस
नहीं
लिया।
उनकी
बेटी
अपने
बयान
पर
कायम
है।

पीड़ित
के
पिता
ने
एक
न्यूज
एजेंसी
से
बात
करते
हुए
कहा
कि
मेरी
बेटी
के
बयान
वापस
लेने
के
बारे
में
सोशल
मीडिया
पर
कई
दावे
किए
जा
रहे,
वो
सब
फर्जी
हैं।
वो
अपने
बयान
पर
कायम
है।
वो
अभी
ना
दिल्ली
में
है
ना
हरियाणा
में,
वो
बाहर
गए
हुए
हैं।


चाचा
ने
लगाए
थे
पहलवानों
पर
आरोप

कुछ
दिनों
पहले
पीड़ित
के
एक
चाचा
मीडिया
के
सामने
आए
थे।
उन्होंने
कहा
था
कि
पहलवान
उनकी
बेटी
का
गलत
इस्तेमाल
कर
रहे।
वो
उसको
गुमराह
कर
बयान
दिलवा
रहे।
उन्होंने
ये
भी
आरोप
लगाया
कि
पहलवानों
ने
उनके
बड़े
भाई
को
भी
बरगला
दिया
है।

चाचा
ने
यहां
तक
दावा
कर
दिया
था
कि
बृजभूषण
पर
पॉस्को
एक्ट
का
मुकदमा
नहीं
हो
सकता,
क्योंकि
वो
बालिग
है।
इसके
अलावा
अगर
उसके
साथ
कुछ
गलत
हुआ
होता,
तो
वो
लोग
खुद
आगे
आकर
विरोध
करते।
हालांकि
बाद
में
चाचा
के
खिलाफ
कार्रवाई
की
मांग
होने
लगी
थी।
आरोप
लगा
था
कि
उन्होंने
अपनी
भतीजी,
जो
यौन
शोषण
की
पीड़ित
है,
उसकी
पहचान
उजागर
की।


9
जून
तक
का
अल्टीमेटम

वहीं
दूसरी
ओर
हरियाणा
के
कुरुक्षेत्र
में
हाल
ही
में
खाप
पंचायत
बुलाई
गई
थी।
जिसमें
कई
किसान
नेता
भी
शामिल
हुए।
इस
बैठक
में
ये
तय
है
कि
सरकार
को
9
जून
तक
बृजभूषण
की
गिरफ्तारी
का
अल्टीमेटम
दिया
जाएगा।
इसके
बाद
वो
बड़े
पैमाने
पर
विरोध
करेंगे।
उन्होंने
दिल्ली
पुलिस
से
जंतर-मंतर
पर
प्रदर्शन
करने
की
इजाजत
भी
मांगी
है।

Wrestlers Protest: न्याय मांगने वाले पहलवान न्याय छीनना क्यों चाहते हैं? Wrestlers
Protest:
न्याय
मांगने
वाले
पहलवान
न्याय
छीनना
क्यों
चाहते
हैं?


नई
संसद
के
सामने
किया
प्रदर्शन

पिछले
महीने
28
तारीख
को
पीएम
मोदी
ने
नए
संसद
भवन
का
उद्घाटन
किया।
उस
दौरान
पहलवानों
ने
कार्यक्रम
स्थल
की
ओर
मार्च
कर
दिया
था।
हालांकि
दिल्ली
पुलिस
ने
उन्हें
रोककर
हिरासत
में
ले
लिया।
पहलवानों
का
आरोप
है
कि
उनके
साथ
पुलिस
ने
बदसलूकी
की
थी।

Recommended
Video

Wrestlers
Protest
को
लेकर
Anurag
Thakur
तोड़ी
चुप्पी,
Brij
Bhushan
Singh
पर
की
बात
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

Wrestler Protest: father of minor complainant said – claims of social media are fake

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *