ऐप पर पढ़ें

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन से हटने की खबरों के बीच साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया का बयान सामने आया है। दोनों ने ही इस खबर को अफवाह बताया है। गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पिछले एक महीने से अधिक समय से जारी प्रदर्शन का हिस्सा रही ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक के आंदोलन से पीछे हटने की खबरें सामने आई थीं। साथ ही यह भी खबरें आई थीं कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया भी आंदोलन छोड़ रहे हैं।

दोनों ने किया ट्वीट

रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी ने ट्वीट किया कि ये खबर बिल्कुल गलत है। इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है और ना हटेगा। उन्होंने आगे लिखा कि सत्याग्रह के साथ-साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी निभा रही हूं। इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई गलत खबर ना चलाई जाये। वहीं टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग ने ट्वीट किया कि आंदोलन वापिस लेने की खबरें कोरी अफवाह हैं। ये खबरें हमें नुकसान पहुंचाने के लिये फैलाई जा रही हैं। उन्होंने आगे लिखा कि हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापिस लिया है। महिला पहलवानों की एफआईआर वापस लेने की खबर भी झूठी है। इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी।

शाह से मीटिंग के एक दिन बाद नरम पड़े पहलवान, शुरू कर दी रेलवे की नौकरी

पहले यह आई थी खबर

मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि गृहमंत्री अमित शाह से तीन जून की रात को विनेश फोगाट, बजरंग और साक्षी ने मुलाकात की और उसके बाद से उनके प्रदर्शन से हटने की खबरें आ रही है। इस मुलाकात की हालांकि आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है। एक अवयस्क समेत सात महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ये पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे थे। लेकिन 28 मई को नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर वहां महिला महापंचायत के आयोजन के लिये बढ़ने की कोशिश के बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को कानून और व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में हिरासत में ले लिया था। उन्हें शाम को छोड़ दिया गया लेकिन जंतर मंतर को खाली कराके उन्हें दोबारा वहां प्रदर्शन की अनुमति नहीं देने का ऐलान किया गया। इसके बाद पहलवान 30 मई को हरिद्वार में अपने पदक गंगा में विसर्जित करने गए लेकिन किसान और खाप नेताओं के समझाने के बाद पदक बहाये बिना लौट आये थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *