Ramdev On Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब के नाम पर हो रही हिंसा पर योग गुरु स्वामी रामदेव का बयान भी सामने आया है. रामदेव का कहना है कि गुलामियों की निशानियां कोई संजोकर नहीं रखता, इन्हें जितना मिटा दिया जाए उतना अच्छा है. हालांकि रामदेव ने कहा कि इसके लिए हिंसा का सहारा नहीं लिया जाना चाहिए.
हरिद्वार के हर की पैड़ी पर एक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान रामदेव ने नागपुर हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि औरंगजेब और दूसरे क्रूर मुगल शासक भारत के आदर्श नहीं हो सकते. गुलामियों की निशानियां अहिंसक ढंग से मिट जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप और भगत सिंह देश के आदर्श हैं.
भारत संस्कृति कृषि और ऋषि प्रधान- रामदेव
किसानों को बॉर्डर से हटाने वाले मामले पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा भारत की संस्कृति ऋषि और कृषि प्रधान संस्कृति है. जो देश की ऋषि संस्कृति सनातन गौरव के साथ-साथ हमारे जो कृषि परंपरा के संवाहक देश के किसान हैं उनके भी जो समस्याएं हैं उनका उचित समाधान होना ही चाहिए.
योगगुरु स्वामी रामदेव पतंजलि विश्वविद्यालय में चल रहे शास्त्रोंत्सव के दौरान आज हरिद्वार में नया रिकॉर्ड बनाया है. देश के कई संस्कृत विश्वविद्यालयों से पहुंचे विद्वानों और छात्रों ने हरकी पैड़ी पर शास्त्रों का पाठ किया. हर की पैड़ी के मालवीय दीप पर 1 हज़ार से ज्यादा छात्र छात्राओं और संस्कृत के विद्वानों ने वेदों का उद्घोष किया. देर शाम हुए कार्यक्रम के आयोजन के बाद स्वामी रामदेव आचार्य बालकृष्ण और सभी संस्कृत के छात्र गंगा आरती में भी शामिल हुए.
मीडिया से बात करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि इन सभी विद्वान और विदुषियों ने आज शास्त्रों के उद्घोष के साथ सनातन धर्म को जीवन में आत्मसात करने का प्रण लिया है. साथ ही सनातन धर्म पर टीका टिप्पणी करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भी एकजुटता का संदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भौतिकवादी सत्ताएं समाप्त होंगी और अध्यात्मवाद की सत्ताएं स्थापित होगी. इस दौरान स्वामी रामदेव एक अलग ही रूप में नजर आए कार्यक्रम के बाद उन्होंने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और माँ गंगा में तैरते हुए भी नजर आए वहीं विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर होने वाली मां गंगा की आरती में भी भाग लिया.
ये भी पढ़ें: औरंगजेब विवाद के बीच छावा फिल्म को बैन करने की उठी मांग, मौलाना रजवी ने अमित शाह को लिखा पत्र