Yuvika Chaudhary On Divorce Rumours With Prince: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं. कुछ टाइम पहले ही ये जोड़ी बेटी के पेरेंट्स बने हैं. इन सबके बीच पिछले दिनों प्रिंस और युविका के तलाक की अफवाहें फैल गई थीं जिसने फैंस को हैरान कर दिया था. वहीं एक्ट्रेस ने फाइनली इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी  हैं और तलाक की अटकलों पर विराम लगा दिया.

प्रिंस नरूला संग तलाक के रूमर्स पर युविका चौधरी ने तोड़ी चुप्पी
ईटाइम्स से बात करते हुए युविका ने कहा, ”यह (पेरेंटहुड) हम दोनों के लिए एक नई जर्नी है. मैंने तब अफवाहों पर रिएक्शन नहीं दिया था. प्रिंस बहुत इमोशनल हैं और रूमर्स ने उन पर असर डाला. लेकिन कभी-कभी मुझे लगता है कि चीजों को क्लियर करने की कोई जरूरत नहीं है. एक पॉइंट पर, जब मैंने कहा कि प्रिंस बिजी थे, तो मेरा मतलब था कि वह काम में बिजी थे. तब लोग कहने लगे कि मैं अपनी मां के घर पर रह रही हूं, लेकिन ऐसा इसलिए था क्योंकि मेरे घर में रेनोवेशन का काम चल रहा था. मुझे लोगों को चीजें समझाने की जरूरत महसूस नहीं हुई.”

 


क्यों फैले थे प्रिंस और युविका के डिवोर्ड के रूमर्स
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादीशुदा जिंदगी में अनबन की खबरे तब फैली थीं जब युविका प्रिंस के बर्थडे बैश से गायब नजर आई थीं. दरअसल 24 नवंबर को प्रिंस नरूला ने अपने 34वें बर्थडे सेलिब्रेट किया था. जहां प्रिंस अपनी बेटी के साथ पोज देते दिखे, वहीं युविका इन तस्वीरों से गायब रहीं.

बाद में प्रिंस का एक कमेंट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिससे सभी टेंशन में आ गए थे. इन सबके बीच एक इंटरव्यू में प्रिंस ने दावा किया कि जब उन्हें युविका की डिलीवरी के बारे में फोन आया तो वह पुणे में एक शूट में बिजी थी. अभिनेता ने अस्पताल जाने को याद किया और बताया कि उनके माता-पिता भी नाराज थे क्योंकि उन्हें आखिरी समय पर इंफॉर्म किया गया था. फ्री प्रेस जर्नल के हवाले से उन्होंने कहा, “एक तो मुझे पता भी नहीं था कि बेबी हो रहा है, मुझे किसी और से पता लगा, पता नहीं मेरे लिए कैसा सरप्राइज़ था।.”

शादी के 6 साल बाद बेटी के पेरेंट्स बने हैं प्रिंस-युविका
बता दें कि प्रिंस नरूला और युविका चौधरी, 2015 में बिग बॉस सीजन 9 में मिले थे. इस जोड़ी ने 12 अक्टूबर, 2018 को शादी की थी और छह साल के बाद 19 अक्टूबर, 2024 को इन्होंने अपनी प्यारी सी बेटी का वेलकम किया था.

ये भी पढ़ें: रान्या राव करती थीं सोने की तस्करी, कन्नड़ एक्ट्रेस ने खुद कबूला जुर्म, इंटरनेशनल ट्रिप की बताई पूरी कहानी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *