आखिर कब बाहर निकलेंगी वो 8 जिंदगियां...तेलंगाना की सुरंग में फंसे ये मजदूर किस-किस राज्य से?

टनल हादसा

तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल सुरंग (SLBC) के अंदर 8 मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं. उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की जद्दोजहद जारी है. पिछले तीन दिनों से वे इस टनल में फंसे हुए हैं. ये लोग सुरंग से कैसे सुरक्षित बाहर निकलेंगे, इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. शनिवार को निर्माणाधीन SLBC सुरंग की छत का एक हिस्सा ढह जाने से ये लोग उसके अंदर फंस गए थे. ऐसे में आइए जानते हैं कि तेलंगाना की सुरंग में फंसे ये मजदूर भारत के किस-किस राज्य से हैं?

2 मजदूर UP से तो 4 झारखंड से

  • मनोज कुमार (प्रोजेक्ट इंजीनियर)- उत्तर प्रदेश
  • श्रीनिवास (फील्ड इंजीनियर)- उत्तर प्रदेश
  • संदीप साहू (श्रमिक)- झारखंड
  • जातक (श्रमिक)- झारखंड
  • संतोष साहू (श्रमिक)- झारखंड
  • अनुज साहू (श्रमिक)- झारखंड
  • सनी सिंह (श्रमिक)- जम्मू-कश्मीर
  • गुरप्रीत सिंह (श्रमिक) – पंजाब

शनिवार को हुई घटना

सुरंग में फंसे लोगों में दो इंजीनियर समेत चार श्रमिक शामिल हैं. शनिवार को यह घटना उस समय हुई थी जब कुछ मजदूर काम के सिलसिले में सुरंग के अंदर गए थे, तभी सुरंग के 13-14 किलोमीटर अंदर छत का एक हिस्सा ढह गया था. इस घटना में कुछ मजदूर घायल भी हुए. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, बचाव दल के कर्मी उसके नजदीक पहुंच गए हैं. कल बचाव दल के लोग घटनास्थल का निरीक्षण करने गए थे लेकिन वो सुरंग के अंदर नहीं जा सके और वे वापस लौट आए थे.

आठ लोगों को बचाने की कोशिश जारी

तेलंगाना सरकार सेना, नौसेना, एनडीआरएफ और देश के कई सुरंग विशेषज्ञों के साथ मिलकर उन आठ लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है, जो एसएलबीसी परियोजना में सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद पिछले कई घंटों से सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं. घटनास्थल पर बचाव अभियान की निगरानी कर रहे रेड्डी ने उम्मीद जताई कि सुरंग में फंसे लोगों को बचा लिया जाएगा.

SLBC सुरंग ढहने की घटना पर तेलंगाना के मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने रविवार को कहा था कि मैं बचने की संभावना का अनुमान नहीं लगा सकता, लेकिन संभावना बहुत अच्छी नहीं है. अगर थोड़ी सी भी संभावना है, तो हम उन्हें बचाने की कोशिश करेंगे. 8 लोग हैं – 4 मजदूर, 2 कंपनी के कर्मचारी और 2 अंतरराष्ट्रीय कर्मचारी. हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और कोई चूक नहीं हुई है. सुरंग ढहने की घटना पर पीएम मोदी ने तेलंगाना सीएम को फोन कर मदद का आश्वासन दिया था.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *