फिल्म इंडस्ट्री में अफवाहें कोई नई बात नहीं हैं, खासकर जब बात महिलाओं की खूबसूरती और उनके लुक्स से जुड़ी हो। हाल ही में अभिनेत्री और निर्माता आरुषि निशंक को लेकर यह खबर तेजी से फैली कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। इस पर उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी और इन झूठी अफवाहों को सिरे से खारिज किया।
ट्रोलर्स को करारा जवाब
1. “अगर चुप रहें तो इसे कमजोरी समझा जाता है”
आरुषि निशंक ने ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए कहा कि
“अगर हम चुप रहते हैं, तो इसे हमारी कमजोरी समझ लिया जाता है।”
उन्होंने इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग महिलाओं को बेवजह शर्मिंदा करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते।
- अगर कोई व्यक्ति ज्यादा मेकअप नहीं करता, तो उसे इंडस्ट्री के लिए सही नहीं माना जाता।
- वहीं, अगर कोई खुद को फिट रखता है और फोटोशूट करता है, तो उस पर प्लास्टिक सर्जरी या बोटोक्स करवाने का आरोप लगा दिया जाता है।
- इस तरह की झूठी कहानियों को रोकने की जरूरत है।
2. “मैं स्वाभाविक हूं, कोई सर्जरी नहीं करवाई”
आरुषि ने साफ शब्दों में कहा कि वह भले ही परफेक्ट नहीं हैं, लेकिन जो भी हैं, स्वाभाविक हैं।
“मैंने कोई बोटोक्स, फिलर या सर्जरी नहीं करवाई है।”
उन्होंने यह भी कहा कि प्लास्टिक सर्जरी करवाना किसी की निजी पसंद हो सकती है, लेकिन उन्होंने न तो कोई सर्जरी करवाई है और न ही उन्हें इसकी कोई जरूरत महसूस होती है।
“कभी-कभी आपकी चुप्पी को कमजोरी मान लिया जाता है। इसलिए मुझे इस मुद्दे पर बोलना पड़ा।”
“उत्तराखंडी लोग प्राकृतिक रूप से सुंदर होते हैं”
3. “हमें कुदरती सुंदरता का आशीर्वाद मिला है”
आरुषि निशंक उत्तराखंड से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके राज्य के लोगों को प्राकृतिक रूप से सुंदर त्वचा और लुक्स का आशीर्वाद मिला है।
“हम उत्तराखंडी लोग स्वाभाविक रूप से सुंदर हैं। हमें अपनी बाहरी और आंतरिक सुंदरता का ख्याल रखना आता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि हर किसी को अपनी सुंदरता को स्वाभाविक तरीके से बनाए रखना चाहिए और बिना किसी बाहरी हस्तक्षेप के खुद को एक्सेप्ट करना चाहिए।
आरुषि निशंक का अपकमिंग प्रोजेक्ट: ‘तारिणी’
वर्कफ्रंट की बात करें तो आरुषि निशंक जल्द ही ‘तारिणी’ में नजर आएंगी।
- यह फिल्म भारतीय महिला नौसेना कर्मियों की अविश्वसनीय यात्रा पर आधारित है।
- इस प्रोजेक्ट में दिखाया जाएगा कि कैसे इन साहसी महिलाओं ने दृढ़ संकल्प और साहस के साथ दुनिया का सफर तय किया।