
मेलोनी सरकार पर गद्दाफी के वक्त लीबिया में उत्पात मचाने वाले अपराधियों को छोड़ने का आरोप है.
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी मुश्किलों में फंस गई हैं. मेलोनी की सरकार पर एक अंतरराष्ट्रीय अपराधी को छोड़ने और हवाई जेट का दुरुपयोग का आरोप है. इटली में सरकार के खिलाफ जांच शुरू हो गई है. अगर जांच में सरकार के खिलाफ कुछ साक्ष्य पाए जाते हैं तो आने वाले वक्त में मेलोनी की सत्ता और कुर्सी पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है.
पॉलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2025 में लीबिया के मशबूर अपराधी ओसामा अल-मसरी नजीम को इतलावी अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था, जिसे कुछ दिन जेल में रखने के बाद छोड़ दिया गया.
इटली की सरकार पर आरोप है कि उसने एक कुख्यात अपराधी को जिसके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से वारंट जारी हुआ था, उसे बिना नियम पालन किए छोड़ दिया. नजीम पर सामूहिक हत्या और रेप के आरोपी है. नजीम पर जेल ब्रेक कर भागने का भी आरोप है.
जांच के दायरे में मेलोनी की सरकार क्यों?
रिपोर्ट के मुताबिक न्याय मंत्री कार्लो नॉर्डियो और आंतरिक मंत्री मैटेओ पियांटेडोसी ने हस्तक्षेप कर 48 घंटे के भीतर ही आरोपी नजीम को इटली से बाहर कर दिया. दोनों पर सरकारी जेट के गलत इस्तेमाल का भी आरोप है. कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं ने विशेष रूचि लेकर आरोपी नजीम को इटली से बाहर भेजा.
एक तरफ जहां इस मामले की जांच स्थानीय न्यायाधीश कर रहे हैं. वहीं अब आईसीसी ने भी इटली की सरकार पर सख्त रूख अपनाया है. इंटरनेशनल कोर्ट का कहना है कि आरोपी को हेग भेजने की बजाय इटली से बाहर क्यों भेजा गया?
इटली सरकार पर पैसे लेने का आरोप
लीबिया में मोहम्मद गद्दाफी के तख्तापलट के वक्त नजीम ने सामूहिक रूप से लोगों की हत्या की. उस पर महिलाओं और बच्चियों के साथ बलात्कार का भी आरोप है, जिसके बाद लीबिया की नई सरकार ने उसे जेल में बंद कर दिया, लेकिन नजीम जेल को तोड़कर भागने में सफल रहा.
पैसे के बूते वो पहले इटली पहुंचा और फिर इटली से भी भाग गया. आरोप है कि उसने इटली से भागने के लिए सरकार के लोगों को खूब पैसे दिए. इधर, इटली के विपक्षी नेताओं का कहना है कि मेलोनी जानबूझकर मंत्रियों की जांच करा रही हैं.
ग्रीन यूरोप पार्टी के सांसद एंजेलो बोनेली का कहना है कि जिस तरीके से एक अंतराराष्ट्रीय तस्कर को छोड़ा गया, वो शर्मनाक है. मेलोनी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
इस घटना के बाद इटली और लीबिया के व्यापारिक रिश्तों पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. 2023 में इटली ने लीबिया के साथ 6944 करोड़ रुपए के गैस समझौते किए थे.