Last Updated:
Ranya Rao Gold Smuggling Case: कन्नड़ अभिनेत्री रन्या राव को दुबई से सोने की तस्करी करते हुए DRI ने पकड़ा. IPS पिता के ओहदे का फायदा उठाकर ग्रीन चैनल क्रॉस करती थी. DRI के मुताबिक, उसने हाल के सालों में दुबई से…और पढ़ें

कन्नड़ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रन्या राव का गोल्ड स्मगलिंग केस इन दिनों लगातार ही सुर्खियों में बना हुआ है.
हाइलाइट्स
- रन्या राव सोने की तस्करी करते हुए पकड़ी गईं.
- रन्या राव ने IPS पिता के ओहदे का फायदा उठाया.
- प्रति किलोग्राम सोने की तस्करी पर रन्या को 1 लाख रुपये मिलते थे.
कन्नड़ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रन्या राव का गोल्ड स्मगलिंग केस इन दिनों लगातार ही सुर्खियों में बना हुआ है. जांच एजेंसी डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने उसे उस वक्त पकड़ा, जब वह दुबई से भारत में बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी करने की कोशिश कर रही थी. रन्या राव IPS अधिकारी रामचंद्र राव की बेटी हैं. आरोप है कि वह अपनी पहचान और पिता के ओहदे का फायदा उठाकर ग्रीन चैनल क्रॉस करने में सफल होती रही. लेकिन इस बार DRI की सटीक जानकारी के कारण वह रंगे हाथों पकड़ ली गई.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद रन्या राव ने 2014 में कन्नड़ फिल्म ‘मणिक्य’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उसने ‘वगाह’ और ‘पटकी’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन अचानक ही इंडस्ट्री से गायब हो गई. बताया जा रहा है कि उसने दुबई में अपना नया ठिकाना बना लिया और वहीं का रेजिडेंस आइडेंटिटी कार्ड भी हासिल कर लिया था. हालांकि, कम समय में ज्यादा पैसा कमाने की लालच ने उसे अपराध की दुनिया में धकेल दिया.
सोने की तस्करी से बना करोड़ों का नेटवर्क
भारत में एक किलोग्राम सोने की कीमत करीब 86.4 लाख रुपये है, जबकि दुबई में यह करीब 83 लाख रुपये में मिलता है. इस तरह बिना कस्टम ड्यूटी चुकाए अगर सोना भारत लाया जाए तो 3.4 लाख रुपये का फायदा होता है. DRI सूत्रों के मुताबिक, रन्या राव ने दुबई में एक गोल्ड स्मगलिंग गैंग से हाथ मिला लिया और लगातार भारत में तस्करी करने लगी. जानकारी के मुताबिक, प्रति किलोग्राम सोने की तस्करी पर उसे एक लाख रुपये मिलते थे.
DRI की जांच में खुलासा हुआ है कि रन्या एक बार में करीब 15 किलो सोना भारत लाती थी, जिससे सीधे करीब 50 लाख रुपये का मुनाफा होता था. इस मुनाफे में रन्या का हिस्सा 15 लाख रुपये होता था. पिछले कुछ महीनों में उसने कई बार यही प्रक्रिया दोहराई और कई करोड़ रुपये की तस्करी को अंजाम दिया.
आईपीएस पिता के रुतबे का उठाया फायदा
रन्या राव ने अपने पिता के सरकारी ओहदे का भी गलत इस्तेमाल किया. वह IPS पिता के प्रभाव के चलते एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल क्रॉस करने की विशेष सुविधा हासिल कर चुकी थी. इसी का फायदा उठाकर पिछले 15 दिनों में उसने चार बार सोने की तस्करी की.
गिरफ्तारी के बाद दी धमकियां, नेताओं से मांगी मदद
रन्या राव की गिरफ्तारी के बाद उसने जांच एजेंसियों को धमकी दी और खुद को छुड़ाने की कोशिश की. सूत्रों के अनुसार, उसने कई मंत्रियों और विधायकों को फोन किया ताकि उसे इस गिरफ्तारी से बचाया जा सके. हालांकि, DRI के पास पुख्ता जानकारी थी, जिसके चलते वह किसी भी राजनीतिक दबाव में नहीं आई और उसे हिरासत में ले लिया.
हाल ही में की थी शादी, अब जेल की सजा का खतरा
कुछ महीने पहले ही रन्या राव ने बेंगलुरु के एक आर्किटेक्ट से शादी की थी. लेकिन अब उसकी गिरफ्तारी के बाद उसका पूरा नेटवर्क सामने आ चुका है. DRI अब इस पूरे रैकेट की जांच कर रही है और उससे जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश जारी है.
रन्या राव की गिरफ्तारी से एक बार फिर यह साफ हो गया है कि भारत में सोने की तस्करी का संगठित नेटवर्क कितना मजबूत है और कैसे रसूखदार लोग इसमें शामिल हो रहे हैं.
New Delhi,Delhi
March 16, 2025, 08:48 IST
दुबई से लाती थी 15KG सोना तो मिलता था कितना पैसा? DRI ने खोला रन्या का चिट्ठा