जवाहर भवन में भी हेल्प डेस्क
जवाहर भवन कोषागार में भी अलग-अलग काउंटर बनाने के साथ हेल्प डेस्क बनाई गई है। पेंशनरों की सुविधा के लिए बाहर बेंच भी रखवाई गई हैं।
ऐसे भेज सकते हैं ऑनलाइन
- www.jeevanpramaan.in पर आधार नंबर डालें।
- फिर मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- मोबाइल पर आने वाला ओटीपी फीड करें।
- पेंशनर का नाम फीड करने पर टाइप ऑफ पेंशन का विकल्प आएगा। इसमें सर्विस या फैमिली सिलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद सैंक्शनिंग अथॉरिटी के कॉलम में स्टेट गर्वनमेंट उत्तर प्रदेश टाइप करें।
- डिसबर्सिंग एजेंसी के आगे उत्तर प्रदेश ट्रेजरी-सब-ट्रेजरीज ट्रेजरीज/एजेंसी-lucknow-coll के बाद पीपीओ नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड डालें।
- इसके बाद बॉयोमीट्रिक इंप्रेशन सबमिट करें।
- नजदीकी पोस्ट ऑफिस, जन सुविधा केंद्र और साइबर कैफे के अलावा पेंशनर अपने डिवाइस से भी ऑनलाइन प्रमाणपत्र भेज सकते हैं।
(जैसा कलेक्ट्रेट कोषागार के कोषाधिकारी राहुल सिंह ने बताया।)
सावधानी जरूरी
ऑनलाइन जीवन प्रमाणपत्र भेजते वक्त बैंक की डिटेल, खासकर आईएफएससी कोड सही भरें। आईएफएससी कोड सही न होने के कारण कलेक्ट्रेट कोषागार में अक्टूबर में ऑनलाइन आए 704 प्रमाणपत्र में 80 रिजेक्ट कर दिए गए। जांच में पता चला कि पेंशनरों ने अपना खाता दूसरी ब्रांच में शिफ्ट करवाया था, जिससे आईएफएससी कोड बदल गया।
डाक विभाग घर बैठे बना रहा प्रमाण पत्र
पेंशनर डाक विभाग की मदद से घर बैठे भी जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। चीफ पोस्टमास्टर जीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि इसके लिए वेबसाइट htpp/ccc.cept.gov.in/servicerequest/request.asbx पर नाम, पता, इमेल, पिनकोड और मोबाइल नंबर फीड करें और ओटीपी पर क्लिक कर दें। इसे फीड करने के बाद संबंधित डाकखाने में आवेदन पहुंच जाएगा, जहां का पोस्टमैन घर पहुंचकर जीवन प्रमाण पत्र बनवाने में मदद करेगा।