तेलंगाना: होली के दिन बंद रहेंगी बूचड़खाने और मीट की दुकानें, GHMC ने जारी किया नोटिस

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम

होली उत्सव को लेकर देश भर में कई स्थानों पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं. इस सिलसिले में गुरुवार को तेलंगाना में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) ने एक नोटिस जारी किया. इसमें कहा गया है कि जीएचएमसी सीमा के भीतर सभी मवेशी बूचड़खाने और खुदरा गोमांस की दुकानें होली के दिन बंद रहेंगी. जीएचएमसी के आयुक्त के इलमबरीथी ने नोटिस जारी कर यह निर्देश दिए हैं.

इससे पहले हैदराबाद पुलिस ने एक अधिसूचना जारी कर होली के सिलसिले में कई प्रतिबंध लगाए हैं. इसके तहत समूहों में वाहनों की आवाजाही और होली न खेलने वाले व्यक्तियों पर रंग डालने पर रोक लगा दी गई है. इस पर बीजेपी विधायक राजा सिंह ने नाराजगी जताई. उन्होंने पुलिस अधिसूचना की आलोचना करते हुए इसे ‘तुगलकी फरमान’ करार दिया.

शराब की दुकान और रेस्तरां को भी बंद करने के आदेश

दरअसल, हैदराबाद पुलिस ने अधिसूचना जारी कर सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर समूहों में दोपहिया और अन्य वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. पुलिस का कहना है कि यह शांति-व्यवस्था को लेकर उठाया गया कदम है. यह 13 मार्च शाम 6 बजे से 15 मार्च सुबह तक लागू रहेगा. वहीं, एक अलग आदेश में 14 मार्च को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक शराब की दुकानों और रेस्तरां को बंद करने का निर्देश दिया गया है.

वहीं, इसपर तेलंगाना में बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री और पुलिस अधिकारियों से पूछना चाहता हूं. रमजान के 30 दिनों के दौरान लोग रात में कैसे मोटरसाइकिलों पर और समूहों में घूमते हैं, क्या यह तेलंगाना के नौवें निजाम रेवंत रेड्डी और पुलिस अधिकारियों को दिखाई नहीं देता है? इन 30 दिनों के दौरान हैदराबाद में कितना उपद्रव होता है?’

कांग्रेस एक विशेष समुदाय की गुलाम- राजा सिंह

बीजेपी विधायक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस एक विशेष समुदाय की गुलाम है और वह हिंदू विरोधी है. उन्होंने कहा कि रेवंत रेड्डी नौवें निजाम की भांति बर्ताव कर रहे हैं, क्योंकि उनके पूर्ववर्ती के चंद्रशेखर राव ‘आठवें निजाम’ थे. उन्होंने मुख्यमंत्री से ऐसी नीति को बदलने की बात कही. साथ ही कहा कि इसके बजाय मुसलमानों से अपील की जाती कि वे होली के दौरान एक दिन के लिए हिंदू भाइयों के साथ सहयोग करें.

ये भी पढ़ें- होली में भांग की एंट्री कैसे हुई? मथुरा हो या वाराणसी, बिना इसके नहीं मनता त्योहार, यह है पूरी कहानी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *