Last Updated:

Babbar Khalsa Terrorist: पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े आतंकी सचिन दीप सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. वह थाईलैंड भागने की कोशिश में था. सचिन दीप सिंह आतंकियों को फंड और लॉजिस्टिक सपोर्…और पढ़ें

थाईलैंड भागने की फिराक में था बब्बर खालस आतंकी, एयरपोर्ट पर पुलिस ने ऐसे दबोचा

बब्बर खालसा आतंकी सचिनदीप सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया.

चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शनिवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन से जुड़े एक और संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आतंकी सचिन दीप सिंह जो कि अजनाला का रहने वाला है, कि गिरफ्तारी दिल्ली एयरपोर्ट से की गई.

आतंकी थाईलैंड भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले वो पंजाब पुलिस के शिकंजे में आ गया. सचिन दीप सिंह बब्बर खालसा आतंकियों को न सिर्फ फ़ंड मुहैया कराता था, बल्कि लॉजिस्टिक और छुपने की जगह भी मुहैया करवा रहा था. ये हरविंदर सिंह रिन्दा और हैप्पी पासिया आतंकी का करीबी है.

पंजाब पुलिस को यह कामयाबी ऐसे समय में मिली है, जबकि जालंधर की काउंटर इंटेलिजेंस पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन के तीन आतंकवादियों जगरूप सिंह जग्गा, सुखजीत सिंह सुखा और नवप्रीत सिंह नव को गिरफ्तार किया है. इस तरह पुलिस ने एक और बड़ी हत्या की घटना को टाल दिया है. पुलिस ने मॉड्यूल तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया और गोला-बारूद के साथ चार अत्याधुनिक हथियार बरामद किए.

शुरुआती जांच से पता चला है कि इस मॉड्यूल को अमेरिका स्थित गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह गोपी नवाशहरिया संचालित कर रहा था, जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी है. उसका सहयोगी लाडी बकापुरिया भी इसमें शामिल है. वह वर्तमान में ग्रीस में रहता है.

एसएसओसी अमृतसर में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे और पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है. गोला-बारूद के साथ चार अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद किया गया. इसमें एक ग्लॉक पिस्तौल 9MM, 01 मैगजीन और 06 कारतूस, एक पिस्तौल PX5 स्टॉर्म (बेरेटा) 30 बोर, 01 मैगजीन और 04 गोलियां, एक देसी 30 बोर पिस्तौल, 01 मैगजीन और 04 कारतूस और एक देसी 32 बोर पिस्तौल, 01 मैगजीन और 08 कारतूस शामिल है.

homenation

थाईलैंड भागने की फिराक में था बब्बर खालस आतंकी, एयरपोर्ट पर पुलिस ने ऐसे दबोचा

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *