नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, 6 महीने में इतने रह जाएंगे इलेक्ट्रिक कारों के दाम

EV की कीमतों पर गडकरी का बड़ा बयान

देश में एक तरफ जहां टेस्ला जैसी इलेक्ट्रिक कार के आने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. वहीं मारुति सुजुकी इंडिया से लेकर हुंडई मोटर इंडिया तक ने इलेक्ट्रिक कारों को पेश करने की तैयारी कर ली है. इतना ही नहीं टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी देसी कार कंपनियां पहले से ही इलेक्ट्रिक कारों में बड़ा दांव लगाए बैठी हैं. ऐसे में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है.

नितिन गडकरी का कहना है कि 6 महीने के अंदर देश में पेट्रोल और इलेक्ट्रिक कारों की कीमत लगभग एक समान हो जाएगी. नितिन गडकरी 32वें कन्वर्जेंस इंडिया और 10वें स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो को जब संबोधित कर रहे थे, तब उन्होंने ये बात कही.

मौजूदा समय में पेट्रोल कारों के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारों की कीमत काफी अधिक है. ऐसे में इलेक्ट्रिक कारों को चलाने और मेंटेन करने की लागत कम होने के बावजूद उनकी अपफ्रंट कॉस्ट बढ़ जाती है. ईवी अडॉप्शन के मामले में इलेक्ट्रिक कारों की कीमत भी एक बड़ी बाधिक है.

ये भी पढ़ें

देश में होने वाले हैं बड़े बदलाव

नितिन गडकरी का कहना है, ”छह महीने के भीतर ईवी की कीमत पेट्रोल वाहनों के बराबर हो जाएगी.” वहीं सरकार देश के आयात को कम करने के लिए उसके विकल्प पर काम कर रही है. इसलिए भी देश में ईवी को प्रमोट करने का काम किया जा रहा है ताकि पेट्रोलियम आयात के बिल को कम किया जा सके.

इसके अलावा नितिन गडकरी ने कहा 212 किलोमीटर लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण अगले तीन माह में पूरा कर लिया जाएगा. इतना ही नहीं सरकार कॉस्ट इफेक्टिव, पॉल्युशन फ्री और स्वदेशी प्रोडक्शन को बढ़ाने पर भी ध्यान दे रही है ताकि देश का इंपोर्ट बिल कम हो सके.

अच्छी सड़कों से घटेगी लागत

नितिन गडकरी ने कहा कि भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार जरूरी है. देश में अच्छी सड़कें बनाकर लॉजिस्टिक लागत को कम किया जा सकता है. सरकार स्मार्ट शहरों और स्मार्ट ट्रांसपोर्ट के लिए भी काम कर रही है. वैसे भी अगर देश में अच्छी सड़के बनती हैं, तो ये आम लोगों के लिए भी फायदेमंद होता है. ये कारों और अन्य व्हीकल्स की फ्यूल इकोनॉमी को बेहतर बनाने का काम करता है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *